आगरा: जिलाधिकारी अरविन्द मल्लप्पा बंगारी ने चार अधिकारियों के वेतन रोकने के आदेश दिए हैं। जिलाधिकारी सोमवार को कलक्ट्रेट सभागार में आईजीआरएस, मुख्यमंत्री पोर्टल तथा तहसील दिवस में प्राप्त शिकायतों के निस्तारण की समीक्षा बैठक कर रहे थे। बैठक में अनुपस्थित रहने के कारण अतिरिक्त जिला विद्यालय निरीक्षक, अधिशासी अभियंता सिंचाई तथा प्रधानाचार्य आईटीआई के अग्रिम आदेशों तक वेतन आहरण पर रोक लगाने के निर्देश दिए गये।
कार्यों में शिथिलता बरतने के कारण तहसीलदार फतेहाबाद का भी अग्रिम आदेशों तक वेतन आहरण पर रोक लगाने के निर्देश दिए गये। बैठक में नगर निगम के कर निर्धारण अधिकारी चंद्रपाल द्वारा उनसे सम्बन्धित जन शिकायतों के निस्तारण पर 02 शिकायतकर्ताओं द्वारा असंतुष्ट फीडबैक दिये जाने के सम्बन्ध में तथा शिकायत के सम्बन्ध में भी अनभिज्ञता व्यक्त की गई, जिस पर जिलाधिकारी ने नगर आयुक्त को सूचित करते हुए सम्बन्धित का स्पष्टीकरण मांगे जाने के निर्देश दिए।
बैठक में जिलाधिकारी महोदय द्वारा आनलाइन शिकायतों के निस्तारण गुणवत्तापूर्ण न होने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए निर्देश दिए गये कि सभी अधिकारी अपने विभाग से सम्बन्धित ऑनलाइन शिकायतों का निस्तारण निर्धारित समय सीमा के अन्दर किया जाए। लापरवाह अधिकारियों के विरूद्ध कठोरतम कार्यवाही की जायेगी।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी प्रतिभा सिंह, अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) अजय कुमार सिंह, अपर जिलाधिकारी (प्रो) प्रशान्त तिवारी, जिला विकास अधिकारी राकेश रंजन, मुख्य चिकित्साधिकारी अरूण श्रीवास्तव एवं जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी नागेन्द्र सिंह सहित सभी उप जिलाधिकारी व तहसीलदार एवं सम्बन्धित विभागों के अधिकारीगण आदि उपस्थित रहे।