Agra News: ब्रेक फेल होने से दुकान में घुसी बस, ड्राइवर की सूझबूझ से टला हादसा

स्थानीय समाचार

आगरा:- ईदगाह डिपो से जयपुर जा रही रोडवेज की बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे दुकान में जा घुसी। इससे सड़क पर खड़े कुछ वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। बताया जा रहा है कि ब्रेक फेल होने की वजह से ये हादसा हुआ है। हादसे के दौरान बस में बैठी सवारियों में चीख पुकार मच गई।

घटना शुक्रवार सुबह की है। बताया जा रहा है कि यूपी रोडवेज की बस संख्या यूपी 85 एटी 4087 ईदगाह डिपो से सवारियां लेकर जयपुर जा रही थी। बस डिपो से करीब 500 मीटर की दूरी पर ही पहुंची थी कि तभी अचानक से बस का ब्रेक फेल हो गया। ड्राइवर ने जैसे तैसे बस को कंट्रोल किया। बस को सड़क किनारे लगाकर रोकने का प्रयास किया। बस सड़क किनारे खड़े वाहनों से टकराती हुई। एक दुकान में घुसकर रुक गई। हादसे में गनीमत रही कि कोई जनहानि नहीं हुई।

मौके पर मची अफरा-तफरी

हादसे के दौरान मौके पर अफरा-तफरी मच गई। अनियंत्रित बस को आता देख लोगों ने भागकर अपनी जान बचाई। हादसे के दौरान बस में मौजूद सवारियों में चीख-पुकार मच गई। बस रुकते ही सभी सवारियां बस से उतर गईं। सभी को दूसरे वाहन से गंतव्य के लिए भेजा गया। बताया यही जा रहा है कि ब्रेक फेल होने की वजह से ये हादसा हुआ है। सूचना पर पहुंची थाना और ट्रैफिक पुलिस ने बस को रास्ते से हटवाया। बस को जांच के लिए डिपो कार्यशाला भेजा गया है।

टल गया बड़ा हादसा

जिस दौरान ये हादसा हुआ। उस समय मार्ग पर लोगों की अच्छी खासी भीड़-भाड़ मौजूद थी। ब्रेक फेल होते ही ड्राइवर ने सूझबूझ दिखाई। जैसे-तैसे बस की स्पीड पर नियंत्रण किया। गियर बदलकर बस की स्पीड को कम किया। बस को सड़क किनारे लगाकर जैसे तैसे रोक लिया। गनीमत रही कि बस की स्पीड पर नियंत्रण हो गया। वरना हालात बेहद गंभीर हो सकते थे। हादसे के बाद मौके पर लोगों की भारी भीड़ जुटी रही। सूचना पर थाना शाहगंज पुलिस ने भी घटनास्थल पर पहुंचकर जांच की।