Agra News: साइबर ठगी गिरोह का पर्दाफाश, पुलिस ने पांच शातिर दबोचे

Crime

आगरा पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। आगरा साइबर क्राइम थाना पुलिस ने डिजिटल अरेस्ट और साइबर ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है और उस गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया है। जिसका खुलासा डीसीपी सिटी सूरज राय ने किया

जानकारी के मुताबिक आरोपी विदेश में बैठे साइबर ठगों से ट्रेनिंग लेते थे। उन्हें खाते उपलब्ध कराते थे। इसके बाद लोगों से डिजिटल अरेस्ट, शेयर मार्केट में इन्वेस्ट के नाम पर ठगी की जाती थी। आगरा के व्यक्ति से 18 लाख रुपए ठगे गए थे। जिसकी शिकायत पर साइबर पुलिस ने कानूनी कार्रवाई को अंजाम दिया और पांच साइबर ठगों को गिरफ्तार किया।

पुलिस गिरफ्त में आए आरोपियों के नाम प्रेम उर्फ प्रेम बहादुर साउद पुत्र केशव साउद निवासी धनगढ़ी जिला कैलाली नेपाल और हाल निवासी अमर कॉलोनी थाना नांगलोई (दिल्ली), रवि कुमार सूर्यवंशी पुत्र मथुरा प्रसाद निवासी बुद्ध विहार फेस-1 थाना सरदेव रोहिणी ( दिल्ली),  अकबर पुत्र अलाऊद्दीन निवासी खनुआपुर थाना सीतामणि जनपद मुजफ्फपुर (बिहार), इमरान पुत्र फकरूद्दीन निवासी अशोक विहार (गाजियाबाद) और अश्वनी पुत्र रप्तपाल सिंह निवासी आवास विकास कॉलोनी फर्रुखाबाद बताए हैं।

डीसीपी सिटी सूरज राय ने बताया कि इन साइबर ठगो ने अब तक लगभग 239 लोगों को अपनी ठगी का शिकार बनाया है और एक करोड़ से अधिक की ठगी की है। ये लोग मासूम लोगों को इन्वेस्टमेंट के नाम पर ठगा करते थे इतना ही नहीं इन्होंने डिजिटल अरेस्ट जैसी घटनाओं को भी अंजाम देकर लोगों से ठगी की है। आगरा में भी एक आईपीओ में इन्वेस्ट करने के नाम पर लोगों को ठगा गया जब पीड़ित ने शिकायत दर्ज कराई और जांच पड़ताल की तो एक बड़ा नेटवर्क धोखाधड़ी का सामने आया जिसके तार विदेशों से जुड़े हुए है।