UP Police : यूपी पुलिसकर्मियों मिलेगा 4जी सिम, ताकि आपात स्थिति में इमरजेंसी सेवाओं में न हो देरी

Agra News: शादियों में चोरी करने वालों को पकड़ने के लिए बराती-घराती बनेगी पुलिस

स्थानीय समाचार

आगरा: देवोत्थान एकादशी के साथ ही सहालग शुरू होने पर इस बार पुलिस की निगाहें शादियों में चोरी करने वालों पर भी रहेंगी। घराती और बराती बनकर पुलिसकर्मी समारोह में शामिल होकर बैग चोर गैंग पर नजर रखेंगे। सहालग में शहर से देहात तक शादियां होंगी।

समारोह स्थल पर बराती और घराती बनकर चोर भी फायदा उठा सकते हैं। इसको देखते हुए पुलिस ने अपनी तैयारी कर ली है। डीसीपी सिटी सूरज राय ने मीडिया को बताया कि थाना पुलिस को निर्देशित कर दिया गया है।

पूर्व में मध्य प्रदेश का सांसी गैंग मैरिज होम और होटलों में वारदात कर चुका है। इसको देखते हुए जहां भी चोरी की आशंका होगी, वहां पुलिसकर्मी रिश्तेदार बनकर शादी समारोह में मौजूद रहेंगे। गिरोह को पकड़ा जाएगा। इसके साथ ही यातायात पुलिस के भी अलग से इंतजाम हैं। एमजी रोड- 1 और 2 के साथ फतेहाबाद मार्ग पर ड्यूटी लगाई गई है।