Agra News: शोर शराबा सुनकर चोरो ने महिला पर तान दिया तमंचा और हो गए फरार, घटना CCTV में कैद

Crime

आगरा: घर के नजदीक मैरिज होम में परिवार के लोग शादी संपन्न करा रहे थे और इसी बीच उनके घर पर अज्ञात चोर धमा चौकड़ी मचा कर सोने चांदी के आभूषण और नगदी चोरी कर रहे थे। अचानक से घर की मुखिया अपने परिजन के साथ घर की निगरानी हेतु घर पहुंच गई। घर के दरवाजे का ताला टूटा देख उन्होंने घर के अंदर प्रवेश किया तो सामने सामान बिखरा और अलमारी के ताले टूटे देखकर उनकी चीख निकल गई।

शोर शराबा सुनकर ऊपर मौजूद चोरों ने पकड़े जाने के डर से नीचे की ओर दौड़ लगाई और महिलाओ को सामने देख उनके सिर पर तमंचा तानकर शांत कर दिया। जान जाने के डर से दोनों महिलाएं शांत हो गयी और चोर सोने के आभूषण और नगदी लेकर फरार हो गए। अज्ञात चोरों की यह पूरी कर दूध सीसीटीवी में कैद हुई है यह सीसीटीवी भी तेजी के साथ वायरल हो रहा है

पूरा मामला जगदीशपुर थाना क्षेत्र के बोदला से जुड़ा हुआ है जानकारी के मुताबिक यहां पर विशेष समुदाय के एक युवक के घर पर शादी थी। शादी समारोह घर के पास ही स्थित एक मैरिज होम में संपन्न हो रहा था परिवार के सभी लोग मैरिज होम में शादी समारोह में शामिल होने गए थे और घर का ताला लगा हुआ था लेकिन घर की मुखिया लगातार घर की निगरानी बनाने के लिए चक्कर लगा रही थी।

तकरीबन सुबह 3:30​ अज्ञात चौराहे उन्होंने घर का ताला लटका हुआ देखा देखकर चले गए और फिर कुछ देर बाद वापस लौटे घर का दरवाजा चेक किया फिर खिड़की से अंदर झांकी घर को सुना प्रकार उन्होंने घर के ताले को तोड़ दिया और घर में प्रवेश कर गए। नीचे वाले कमरे में धमाल चौकड़ी मचाई अलमारी के ताले तोड़े और घर में रखी लगभग ₹300000 नगदी और सोने चांदी के आभूषण चुरा लिए।

इस बीच घर की निगरानी कर रही घर की मुखिया अपने एक परिजन के साथ घर पहुंच गई घर के दरवाजे के ताले टूटे देख उन्होंने घर के अंदर प्रवेश किया अंदर का नजारा देख उनके होश उड़ गए। अलमारी के ताले टूटे थे सामान बिखरा हुआ था इतने में एक महिला की चीख निकल गई। महिला की आवाज सुनकर ऊपर मौजूद चोरों ने अपनी जान बचाने के लिए नीचे की ओर दौड़ लगा दी सामने महिलाओं को देखकर उनके ऊपर तमंचा दान दिया और उन्हें डरा धमका दिया अपनी जान बचाने के लिए दोनों महिला शांत हो गई और कर बेफिक्र होकर फरार हो गए लेकिन उनकी यह करतूत सीसीटीवी में कैद हो गई।

पीड़ित ने इस घटना की जानकारी पुलिस होती है शिकायत दर्ज कराई है और सीसीटीवी फुटेज भी उपलब्ध कराए हैं साथ ही अज्ञात चोरों को पकड़ने की कोहार लगाई है पीड़िता का कहना है कि इससे पहले भी उसके घर में चोरी हो चुकी है उसे दौरान भी घर में शादी का माहौल था।