सुल्तानपुर के अधिशाषी अभियंता संतोष कुमार के हत्यारोपी पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार, पैर में लगी गोली

Crime

सुल्तानपुर। पूर्वी उत्तर प्रदेश के जनपद सुल्तानपुर में तैनात अधिशाषी अभियंता संतोष कुमार की हत्या के मामले में थाना कोतवाली पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। शनिवार की देर रात हत्या में वांछित दोनों आरोपियों को पुलिस मुठभेड़ के बाद गिरफ़्तार कर लिए गया। यह मुठभेड़ अमहट हवाई पट्टी के पीछे हुई बताई गई है। दोनों गिरफ्तार आरोपियों सहायक अभियंता अमित कुमार व प्रदीप राम के पैर में गोली लगी है, जिन्हें जिला चिकित्सालय (मेडिकल कॉलेज) में भर्ती कराया गया है।

उल्लेखनीय है कि शनिवार को तड़के अधिशासी अभियंता संतोष कुमार की पीट- पीटकर जघन्य हत्या कर दी गयी थी। परिजनों की तहरीर और संतोष के नौकर के बयान के आधार पर अमित कुमार व प्रदीप राम खिलाफ मामला पंजीकृत कर पुलिस ने उनकी तलाश तेज कर दी थी।

शनिवार की ही देर रात पुलिस को सूचना मिली की आरोपी अमहट हवाई पट्टी के पीछे मौजूद हैं। पुलिस ने आनन-फानन में दोनों आरापियों को घेर लिया। लेकिन इसकी जानकारी मिलती ही आरोपियों ने पुलिस पार्टी पर फायर कर दिया। जबाबी कार्यवाही में दोनों के पैर में गोली लगी और पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस अधीक्षक सोमोन बर्मा ने बताया कि थाना कोतवाली नगर के विनोबापुरी मोहल्ले में जल निगम का एसटीपी (सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट) लगा है। यहीं उप्र जल निगम ग्रामीण के पद पर संतोष कुमार (42) कार्यरत थे। प्लांट के बगल में ही राकेश पांडेय का मकान है। संतोष कुमार उनके यहां किराए पर रहते थे। उनके साथ रतसड़कला जिला बलिया निवासी उनका ड्राइवर संदीप विश्वकर्मा भी रहता था।

पुलिस के मुताबिक, विभाग के एई अमित कुमार संतोष कुमार के सहयोगी थे। अमित निवासी वार्ड नंबर 18, महिला कॉलेज रोड मधुवनी, बिहार का मूलत: रहने वाला है। घटना की सुबह अमित एक अन्य साथी प्रदीप राम के साथ संतोष के घर आया। नौकर संदीप को अमित ने साहब के लिए दूध-जलेबी लेने भेज दिया। वहां से संदीप लौटा तो देखा कि एई अमित कुमार और उसका साथी प्रदीप संतोष कुमार को बुरी रतह मार-पीट रहे थे। उनके मुंह में टेप लगा दिया था और पैर बेल्ट से बांध रखा था।

अमित ने संदीप को भी धमकाया कि अगर उसने मुंह खोला तो उसकी भी जान जाएगी और दोनों फरार हो गए। संदीप प्लांट पहुंचा। वहां के अधिकारियों कर्मचारियों को बताया। आनन-फानन में एक्सईएन संतोष कुमार को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। खबर मिलते ही जिलाधिकारी कृत्तिका ज्योत्स्ना, पुलिस अधिक्षक सोमेन बर्मा और अन्य प्रशासनिक व पुलिस अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर रविवार की सुबह-सुबह दोनों आरोपियों सहायक अभियंता अमित कुमार व उसके साथी प्रदीप राम को गिरफ्तार कर लिया है।

हत्या का कारण अमित कुमार अपने बॉस संतोष कुमार से निजी दुश्मनी रखता था। संतोष ने उसका तबादला करने के लिए उच्चाधिकारियों को लिखा था, इसीलिए वह उनसे दुश्मनी रखता था। बाकी की पूछताछ पुलिस अभियुक्तोंं से कर रही थी।

साभार सहित


Discover more from Up18 News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.