आगरा: पड़ोसी को तेरहवीं का प्रसाद वितरण करना एक परिवार को भारी पड़ गया। रात को शांत हुआ विवाद सुबह खूनी संघर्ष में बदल गया। पड़ोसी युवक ने तेरहवीं का प्रसाद वितरण करने वाले परिवार पर जानलेवा हमला कर दिया। हमलावर पक्ष ने घर की महिलाओं को भी नहीं बख्शा। बीच बचाव करने आए लोगों के साथ भी मारपीट कर दी। आधा दर्जन से अधिक लोग घायल अवस्था में पहुंचे जिनका प्राथमिक उपचार के साथ मेडिकल भी कराया गया।
पूरा मामला लोहा मंडी थाना राजनगर का है। जानकारी के मुताबिक राजनगर निवासी सुभाष की दादी की तेहरवीं का कार्यक्रम था। रात को वह सभी लोग प्रसाद वितरण करने लगे तो उन्होंने पड़ोसी भगवती के दरवाजे को खटखटा कर प्रसाद के लिए बोला। पीड़ित ने बताया कि इस पर भगवती ने गाली गलौच और अभद्रता करना शुरू कर दिया। विरोध किया तो दोनों ओर से कहासुनी होने लगी। इस पर अन्य लोग भी आ गए और मामला शांत करा दिया।
पीड़ित ने बताया कि अगले दिन सुबह सभी लोग घर पर मौजूद थे, तभी पड़ोसी भगवती ने अपने परिवार के साथ लाठी डंडों से जानलेवा हमला कर दिया। घर की महिलाओं को भी नहीं बख्शा गया। सभी को बेरहमी से पीटा गया। खून से लथपथ सभी लोगों को जिला अस्पताल लाया गया जहां उनका प्राथमिक उपचार किया और मेडिकल भी हुआ।
पीड़ित ने बताया कि उनका कसूर सिर्फ इतना था कि दादी की तेहरवीं का प्रसाद वह पड़ोसी को देने के लिए पहुंच गए। पड़ोसी ने बिना कुछ कहे गाली गलौज करना शुरू कर दिया। इसी का विरोध किया तो उन्होंने जानलेवा हमला कर दिया। फिलहाल पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई है।
Discover more from Up18 News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.