लोकसभा चुनाव से ठीक पहले भारतीय जनता पार्टी की शीर्ष नीति नियामक संस्था राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) की महत्वपूर्ण बैठक होने जा रही है. तीन दिनों की यह बैठक 15 मार्च से नागपुर में होगी, जिसमें कई मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की जाएगी.
इस बैठक में लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के लिए 350 से अधिक सीटें जीतने की रणनीति, पूरे देश में समान नागरिक संहिता, मणिपुर हिंसा, किसानों के आंदोलन और पश्चिम बंगाल के संदेशखाली जैसे कई मसलों पर विस्तार से चर्चा की जाएगी.
बीजेपी के अध्यक्ष जेपी नड्डा, महासचिव सुनील बंसल और संगठन महासचिव बीएल संतोष जैसे कई सीनियर नेता इसमें भाग लेंगे. बताया गया है कि बीएल संतोष बीजेपी की चुनावी रणनीति के बारे में बताएंगे और उस पर आरएसएस के केंद्रीय नेतृत्व से सुझाव मांगेंगे.
इस तीन दिवसीय बैठक में आरएसएस और उसके सहयोगी संगठनों के शीर्ष 1,550 पदाधिकारी शामिल होंगे. इस सम्मेलन को संघ प्रमुख मोहन भागवत और सर कार्यवाह दत्तात्रेय होसबले संबोधित करेंगे.
-एजेंसी
Discover more from Up18 News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.