बड़ा खुलासा: अल-जजीरा का पत्रकार मोहम्मद विशाह निकला हमास का कमांडर

INTERNATIONAL

अरबी मीडिया के लिए आईडीएफ के प्रवक्ता अविचाई अद्राई ने रविवार को कहा, ‘IDF की ओर से मिले सबूतों से पता चला है कि अल-जजीरा पत्रकार मोहम्मद विशाह के पास 2022 तक हमास की एंटी-टैंक मिसाइल इकाइयों में एक कमांडर के रूप में एक अतिरिक्त नौकरी थी।’

उन्होंने एक्स पर लिखा, ‘सुबह अल जजीरा का पत्रकार और शाम को हमास का एक आतंकी!’ उन्होंने आगे लिखा, ‘कई सप्ताह पहले उत्तरी गाजा पट्टी में हमास के एक कैंप में हमारी सेना ने कार्रवाई की। इस दौरान 1986 में ब्यूरिज में पैदा हुए मोहम्मद समीर मोहम्मद विशाह नाम के व्यक्ति का लैपटॉप जब्त किया गया था, जहां दस्तावेजों से यह साफ है कि मोहम्मद विशाह हमास की सैन्य शाखा में एंटी टैंक रोधी मिसाइल इकायों का प्रमुख कमांडर है।’

ट्रेनिंग देते हुए फोटो जारी

अद्राई के मुताबिक 2022 के अंत में विशाह हमास की हवाई इकाइयों में रिसर्ड और डेवलपमेंट के क्षेत्र में काम करने लगा। इसके साथ उन्होंने विशाह की तस्वीरें भी शेयर की, जिसमें हमास के सदस्यों को प्रशिक्षण देते और टैंक रोधी मिसाइल दागते हुए देखा जा सकता है।

IDF के प्रवक्ता ने लिखा, ‘कौन जानता है आने वाले भविष्य में पत्रकारिता का चोंगा ओढ़े आतंकियों के बारे में कितनी जानकारी सामने आएगी?’ पिछले महीने IDF के प्रवक्ता डनियल हगारी ने सबूत दिखाते हुए कहा कि गाजा में मारे गए दो पत्रकार वास्तव में हमास और फिलिस्तीनी इस्लामिक जिहाद के सदस्य थे।

-एजेंसी