हेड कोच राहुल द्रविड़ ने बताया, अफगानिस्तान के खिलाफ कल नहीं खेलेंगे विराट

SPORTS

पिछले हफ्ते राष्ट्रीय चयन समिति ने अफगानिस्तान के खिलाफ सीरीज के लिए विराट कोहली और रोहित शर्मा को 14 महीने बाद टी-20 टीम में शामिल किया है। जून में होने वाले टी-20 विश्व कप से पहले भारत की यह एकमात्र अंतर्राष्ट्रीय सीरीज है। सूत्रों की माने तो विराट कोहली अब तक टीम के साथ नहीं जुड़ पाए हैं। 11 जनवरी को उनकी बेटी वामिका का जन्मदिन होता है, कयास लगाए जा रहे हैं कि इसी वजह से वह पहले टी-20 के लिए अनुपलब्ध हैं। रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल ही पारी की शुरु करेंगे।
पहले वनडे के लिए भारत का स्क्वॉड: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा, संजू सैमसन, शिवम दुबे, वॉशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, आवेश खान, मुकेश कुमार

अफगानिस्तान का स्क्वॉड: इब्राहिम जदरान (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज, इकराम अलीखिल, हजरतुल्लाह जजाइ, रहमत शाह, नजीबुल्लाह जदरान, मोहम्मद कबी, करीम जन्नत, अजमतुल्लाह उमरजई, शराफुद्दीन अशरफ, मुजीबुर रहमान, फजलहक फारूकी, फरीद अहमद, नवीनुल हक, नूर अहमद, मोहम्मद सलीम, कैस अहमद, गुलबदन नायब

-एजेंसी


Discover more from Up18 News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.