वर्ष 2007 में अक्षय कुमार और विद्या बालन अभिनीत फिल्म ‘भूल भुलैया’ आई और हिट रही। इसके बाद 2022 में इसके सीक्वल में कार्तिक आर्यन, कियारा आडवाणी और तब्बू नजर आए और ये फिल्म भी ब्लॉकबस्टर रही। अब निर्माता इसका तीसरा पार्ट बनाने की तैयारी में हैं। काफी वक्त से ‘भूल भुलैया 3’ पर चर्चाओं का बाजार गर्म है। अब मीडिया रिपोर्ट्स में ऐसे दावे किए जा रहे हैं कि मार्च 2024 से इस फिल्म की शूटिंग शुरू हो जाएगी।
कार्तिक से मिले अनीस और भूषण कुमार
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, भूषण कुमार, अनीस बज्मी और कार्तिक आर्यन हाल ही में फिल्म पर चर्चा करने के सिलसिले में मिले। निर्माता भूषण कुमार का कहना है कि ‘भूल भुलैया’ फ्रेंचाइजी का उनके दिल में अलग स्थान है। अनीस बज्मी जैसे क्रिएटिव इंसान और कार्तिक आर्यन जैसे प्रतिभाशाली कलाकार के साथ इसके तीसरे पार्ट को बनाते हुए वे बेहद उत्साहित हैं।
दर्शकों को मिलेगा मनोरंजन का डबल डोज
भूषण कुमार का कहना है कि साथ मिलकर वे दर्शकों को एक शानदार सिनेमाई अनुभव देने के लिए तैयार हैं। यह फिल्म न सिर्फ इस लोकप्रिय फ्रेंचाइजी को आगे बढ़ाएगी, बल्कि दर्शकों को हंसी और रोमांच का जबर्दस्त डोज भी मिलेगा। इसके अलावा अनीस ने कहा वे भूल भुलैया की अगली कड़ी को लेकर बहुत रोमांचित हैं। अनीस ने कहा, ‘बीती फिल्म में रूह बाबा बहुत चर्चित किरदार बना, अब दर्शकों के लिए इसे और भी मजेदार बनाना काफी चुनौतीपूर्ण है’।
सारा अली खान के नाम की चर्चा!
अनीस बज्मी ने कहा कि फिल्म के मूल तत्व को बरकरार रखते हुए वे दर्शकों को नया अनुभव देंगे। मीडिया रिपोर्ट्स में यह भी कहा गया है कि मेकर्स ने ‘भूल भुलैया 3’ के लिए विद्या बालन से बात की। कहा जा रहा है कि तीसरे पार्ट में तब्बू नहीं होंगी। कहा ये भी जा रहा है कि ‘भूल भुलैया 3’ में कार्तिक के साथ सारा अली खान नजर आ सकती हैं। हालांकि, अभी इन सभी बातों को लेकर कोई आधिकारिक एलान नहीं किया गया है।
-एजेंसी
Discover more from Up18 News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.