जानिए! आखिर क्यों होते हैं आंखों के नीचे डार्क सर्कल

Health

आज के समय में आंखों के नीचे डार्क सर्कल होना आम हो गया है. अब ये समस्या किसी भी उम्र में और कई कारणों से होने लगी है. कई लोगों को नींद की कमी से तो कई को बेहतर डाइट न मिल पाने की वजह से डार्क सर्कल हो जाते हैं. ऐसे में कई लोग सलाह देते हैं कि ज्यादा सोने से डार्क सर्कल से छुटकारा पाया जा सकता है. इससे पहले ये जानना बहुत जरूरी है कि डॉर्क सर्कल्स किन कारणों से हो सकते हैं.

क्यों होते हैं डार्क सर्कल्स?

आजकल ये समस्या उन लोगों में ज्यादा देखने को मिलती है, जिनका ज्यादातर समय टीवी, लैपटॉप और मोबाइल पर गुजरता है. इनमें ज्यादा फोकस करने की वजह से भी आंखों के नीचे काले घेरे आ जाते हैं. इसके अलावा कई लोगों में डार्क सर्कल जेनेटिक भी होते हैं, जिन्हे खत्म करना थोड़ा मुश्किल होता है. डॉर्क सर्कल होने में एक बड़ी वजह मेकअप भी होता है. क्योंकि, मार्केट में कुछ कॉस्मेटिक्स ऐसे होते हैं जिन्हें लगाने से स्किन में कई तरह के बदलाव देखने को मिलने लगते हैं और बाद में इनकी वजह से डॉर्क सर्कल होने लगते हैं.

एक्सपर्ट ये भी कहते हैं कि अगर शरीर में पानी की मात्रा कम हो जाती तो इसकी वजह से भी आंखों के नीचे काले घेरे आ जाते हैं. ऐसा इसलिए होता है क्योंकि पानी की कमी से ब्लड सर्कुलेशन सही से नहीं होता है और न ही शरीर की गंदगी साफ होती है. इस वजह से डॉर्क सर्कल होने की भी संभावना भी ज्यादा हो जाती है. इसके अलावा पर्याप्त नींद ना लेना भी डॉर्क सर्कल होने की एक बड़ी वजह से हैं. दरअसल, जब लोग पर्याप्त नींद नहीं लेते हैं तो उनकी आंखों में ऑक्सीजन कम हो जाती है. इससे रक्त नलियां (वाहिकाएं) चौड़ी हो जाती हैं, जिससे वे गहरे रंग की हो जाती हैं और त्वचा के माध्यम से अधिक दिखाई देने लगती हैं.

– एजेंसी


Discover more from Up18 News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.