मशहूर लेखक और गीतकार जावेद अख्तर, अमिताभ बच्चन के धेवते अगस्त्य नंदा के फैन हो गए हैं। उन्होंने हाल ही फिल्म ‘द आर्चीज’ देखी, जिससे अगस्त्य नंदा ने एक्टिंग डेब्यू किया है। इसे देख जावेद अख्तर अमिताभ के धेवते की तारीफ करने से खुद को रोक नहीं पाए। इतनी ही नहीं, उन्होंने अगस्त्य नंदा की तुलना ‘बॉबी’ के ऋषि कपूर से कर डाली। जावेद अख्तर ने कहा कि ऋषि कपूर ने 50 साल पहले एक्टिंग डेब्यू किया था, और उसके बाद से दर्शकों ने अब अगस्त्य नंदा के रूप में चमकता टैलेंट देखा है।
The Archies 7 दिसंबर को OTT प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी। इसे Javed Akhtar की बेटी जोया अख्तर ने ही डायरेक्ट किया है। ‘रेडिफ’ को दिए इंटरव्यू में जावेद अख्तर ने कहा कि वह खुद की बेटी की तारीफ नहीं कर सकते क्योंकि डांट पड़ जाएगी। लेकिन अगस्त्य नंदा की तारीफ की, जो अमिताभ बच्चन के धेवते हैं। अमिताभ के करियर में जावेद अख्तर और सलीम खान का अहम रोल रहा है। सलीम-जावेद की जोड़ी ने ही अमिताभ को स्टार बनाया और ‘एंग्री यंग मैन’ की इमेज दी थी।
‘बॉबी’ वाले ऋषि कपूर के बाद अगस्त्य जैसा हीरो नहीं देखा
अब जावेद अख्तर की बेटी ने अमिताभ ने धेवते अगस्त्य नंदा को फिल्मों में लॉन्च किया है। अगस्त्य नंदा की तारीफ करते हुए जावेद अख्तर ने कहा, ‘आजकल हम माचो और टॉक्सिक हीरो वाला ट्रेंड देख रहे हैं लेकिन अगस्त्य नंदा एक मासूम हीरो है, जो दिखावेबाजी की दुनिया से दूर है। ‘बॉबी’ वाले ऋषि कपूर के बाद से अब तक दर्शकों ने ऐसा मासूम हीरो नहीं देखा था। ऋषि के 50 साल पहले डेब्यू के बाद अगस्त्य नंदा चमकता हुआ टैलेंट है। वह सारे युवाओं और लड़कियों को बहुत पसंद आएगा।’
‘द आर्चीज’ के प्रीमियर पर रोने लगी थी एक महिला
जावेद अख्तर को ‘द आर्चीज’ के प्रीमियर की एक घटना याद आ गई, और उन्होंने बताया कि ‘प्रीमियर के समय एक महिला थी, जिनकी उम्र 70 वर्ष से अधिक थी। उनकी आंखों में आंसू थे। उन्होंने कहा कि उन्हें अपनी जवानी के दिन याद आए गए, जब वह आर्चीज़ कॉमिक्स की आदी थीं।’
Compiled: up18 News
Discover more from Up18 News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.