आगरा: डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय में सोमवार को परीक्षा परिणाम में एक विषय में नॉट क्वालीफाइड दिखाने पर छात्रों ने जमकर हंगामा किया। सुरक्षाकर्मियों ने विश्वविद्यालय के गेट को बंद कर दिया तो छात्र सीढ़ी लगाकर दीवार पर चढ़ गए। ताला तोड़ दिया। गेट खोलकर कुलपति से मिलने पहुंचे। कुलपति से नहीं मुलाकात नहीं होने पर पार्क में बैठ गए। परीक्षा नियंत्रक ने छात्रों से दो दिन का समय मांगा है।
गौरतलब है कि विश्वविद्यालय ने पिछले दिनों प्रथम सेमेस्टर का परिणाम घोषित किया है, जिसमें वैकल्पिक विषय फूड न्यूट्रिशन में चारों जिलों के लगभग सत्रह हजार छात्रों को नॉट क्वालीफाइड दिखा दिया है, जबकि दूसरे विषय में छात्रों के अच्छे नंबर आए हैं। इसके बाद विश्वविद्यालय द्वारा एक नोटिफिकेशन जारी किया गया जिसमें परीक्षा फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 12 दिसंबर रखी गई है, लेकिन अभी तक कॉलेज का पोर्टल नहीं खोला गया। विलम्ब शुल्क 500 रुपये रखा गया है। विश्वविद्यालय पहुंचे विभिन्न कालेजों के छात्र-छात्राओं में इसी को लेकर नाराजगी थी।
छात्रों ने पहले कुलपति से मिलने के लिए सचिवालय के गेट से जाने का प्रयास किया। सुरक्षाकर्मियों ने गेट नहीं खोला। छात्रों ने बहुत बहस की लेकिन गेट नहीं खुला। इसके बाद छात्रों ने हेल्पडेस्क के पास से गेट के अंदर घुसने का प्रयास किया, उसे भी बंद कर दिया गया। इतने में कुछ छात्र सीढ़ी ले आए। सीढ़ी लगाकर छात्र दीवार पर चढ़े। दूसरी तरफ उतर कर गेट का ताला तोड़ा, गेट खोला और बाकी छात्रों को अंदर आने दिया।
कुलपति सचिवालय में कुलपति से मिलने पहुंचे। कुलपति की अनुपस्थिति में सचिवालय के सामने पार्क में बैठ गए। काफी देर इंतजार करने के बाद परीक्षा नियंत्रक डॉ. ओमप्रकाश से मुलाकात हुई। परीक्षा नियंत्रक ने दो दिन का समय मांगा और कहा कि दो दिन में रिजल्ट अपडेट करा दिया जाएगा।
Compiled by up18 News
Discover more from Up18 News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.