भूले हुए वाईफाई पासवर्ड को ऐसे करें रिकवर

Cover Story

दरअसल कठि‍न पासवर्ड को याद रखना काफी मुश्किल होता है. ऐसे में आज हम आपको बताएंगे कि अगर आप अपने वाईफाई का पासवर्ड भूल गए हैं तो आप कैसे पता लगा सकते हैं. इसके लिए आपको ज्यादा कुछ नहीं करना है बस इन स्टेप्स को फॉलो करना होगा.

फोन में ही ऐसे पता लगाएं पासवर्ड

इसके लिए सबसे पहले अपने फोन की सेटिंग में वाईफाई और नेटवर्क के ऑप्शन पर क्लिक करें.
जो वाईफाई कनेक्ट है या अपने सेव किए हुए नेटवर्क के लॉक या I आइकन के ऑप्शन पर क्लिक करें.
अब यहां पर शेयर पासवर्ड पर क्लिक करें.
स्क्रीन को अनलॉक करने के लिए आपको फोन अनलॉक पिन या फिंगरप्रिंट डालना पड़ सकता है.
नेक्स्ट पेज में क्यूआर कोड और वाई-फाई पासवर्ड लिखा आएगा.
अब पासवर्ड का इस्तेमाल करके या QR कोड स्कैन करके भी दूसरी डिवाइस से कनेक्ट कर सकेंगे.

आईफोन में Wifi पासवर्ड

अगर आप आईफोन यूजर हैं तो एपल की प्राइवेसी पॉलिसी के वजह से आईफोन में WiFi पासवर्ड का लगा पाना थोड़ा मुश्किल है. इसके लिए आपको बस एक macOS PC चाहिए. आईफोन में वाईफाई का पासवर्ड ऐसे पता लगा सकते हैं- इसके लिए अपने आईफोन में सेटिंग का ऑप्शन ओपन करें.

इसके बाद आईक्लाउड के ऑप्शन पर जाएं और कीचने के ऑप्शन पर क्लिक करें.

अब सेटिंग्स में वापस जाकर अपने पर्सनल हॉटस्पॉट ऑन करें.

अपने Mac को अपने पर्सनल हॉटस्पॉट से कनेक्ट करें.

ओपन स्पॉटलाइट सर्च (CMD+स्पेस) और किचेन एक्सेस टाइप करें.

अब वाईफाई नेटवर्क सर्च करें जिसका पासवर्ड आप ढूंढना चाहते हैं.

नेटवर्क की डिटेल्स में एक पॉप-अप विंडो ओपन होगी.
इसके बाद शो पासवर्ड के ऑप्शन पर क्लिक करें.
अब यहां क्रेडेंशियल्स डालें, इसके बाद आपका मैक वाईफाई नेटवर्क का पासवर्ड शो हो जाएगा.

– एजेंसी


Discover more from Up18 News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.