शीतकालीन सत्र से पहले पीएम मोदी का विपक्ष से आग्रह, नकारात्मकता छोड़ सकारात्मक राजनीति करें

Exclusive

प्रधानमंत्री ने कहा, “मैं सभी माननीय सांसदों से आग्रह कर रहा हूं कि वो ज़्यादा से ज़्यादा तैयारी कर के आएं. सदन में जो भी बिल रखे जाएं, उस पर गहन चर्चा हो, उत्तम से उत्तम सुझाव आएं. लेकिन चर्चा ही नहीं होती है तो देश उन चीज़ों को मिस करता है.”

पीएम मोदी ने कहा, “अगर मैं वर्तमान चुनाव नतीजों के आधार पर कहूं तो ये विपक्ष में बैठे हुए साथियों के लिए गोल्डन अपॉर्च्यूनिटी है. इस सत्र में पराजय का गुस्सा निकालने की योजना बनाने के बजाय, इस पराजय से सीखकर पिछले 9 सालों में चलाई गई नकारात्मकता की प्रवृत्ति को छोड़कर इस सत्र में अगर सकारात्मकता के साथ आगे बढ़ेंगे तो देश उनकी तरफ़ देखने का दृष्टिकोण बदलेगा.”

पीएम मोदी ने विपक्ष को लेकर कहा कि मैं राजनीतिक दृष्टिकोण से भी कहना चाहता हूं कि आपका भी भला इसमें है आप देश को सकारात्मकता का संदेश दें. आपकी छवि नफ़रत और नकारात्मकता की बने, वो लोकतंत्र के लिए अच्छा नहीं है. लोकतंत्र में विपक्ष भी महत्वपूर्ण और मूल्यवान है.

Compiled: up18 News