यूपी के लखीमपुर खीरी में भारी मात्रा में नशीली दवायें बरामद, पुलिस ने आरोपी को भेजा जेल

Crime

लखीमपुर खीरी। यूपी के लखीमपुर खीरी जिले में रविवार को पुलिस ने एक नशे के कारोबारी को पकड़ा है। इसके कब्जे से पुलिस ने भारी मात्रा में नशीली दवायें बरामद हुई है। इसको गिरफ्तार जेल भेज दिया है।

यह जानकारी देते हुये एसपी गणेश प्रसाद साहा ने बताया कि थाना कोतवाली सदर पुलिस ने आज ब्रदर्स ईटिंग प्वाइंटस ढाबा सलेमपुर कोन के पास से एक व्यक्ति को 5 गत्तों में भरी कुल 57 हजार 600 टेबलेट एल्प्राजोल्म व 47 हजार 520 कैपसूल NRX SPASMED के साथ गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि आरोपी अभिजीत कुमार पुत्र वीरेन्द्र कुमार सलेमपुर कोन थाना कोतवाली सदर जनपद खीरी का रहने वाला है।

पुलिस ने अभिजीत को 5 गत्ते के कारटून में कुल 57 हजार 600 टेबलेट एल्प्राजोल्म व 47 हजार 520 कैपसूल NRX SDPASMED कुल वजन 32.472 किग्रा0 के साथ गिरफ्तार किया है। बरामदगी के आधार पर इस पर धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट मुकदमा पंजीकृत करके इसे जेल भेजा जा रहा है।

रिपोर्ट : एसडी त्रिपाठी

Compiled: up18 News