दीपावली पर योगी सरकार का बिजली उपभोक्ताओं को तोहफा, बकाया होने के बावजूद नहीं कटेगी बिजली

Regional

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार बिजली उपभोक्ताओं को दीपावली का तोहफा दे रही है। जिन लोगो का बिजली का बिल बकाया है उन लोगो की दीपावली पर बिजली नहीं कटेगी। पावर कारपोरेशन के चेयरमैन ने रविवार को अफसरों को निर्देश जारी किए है।

त्यौहारों तक किसी भी घरेलू श्रेणी के बकाएदारों की बिजली को नहीं काटा जाए

शहरी और ग्रामीण दोनों क्षेत्रों के घरेलू श्रेणी के बिजली बकायादारों को इससे राहत मिलेगी। पावर कारपोरेशन चेयरमैन ने रविवार को वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए अफसरों को निर्देश दिए कि त्यौहारों तक किसी भी घरेलू श्रेणी के बकाएदारों की बिजली को नहीं काटा जाए।

निर्देश पूर्वांचल निगम के एमडी ने निर्देश दिए थे

इस बीच रविवार को अवकाश के बावजूद बिजली निगम के सभी वितरण खंड और उपखंड खुले रहे। इस महीने राजस्व कम जमा होने पर कार्यालयों को खोलने के साथ कैश काउंटर खोले जाने का निर्देश पूर्वांचल निगम के एमडी ने निर्देश दिए थे।

नगरीय वितरण मंडल में पिछले महीने के आंकड़ों के मुताबिक गोरखपुर में उपभोक्ताओं की संख्या 2.28 लाख है। इनमें से 1.20 लाख उपभोक्ताओं का नियमित बिजली बिल बन जाता है। जबकि करीब चालीस हजार उपभोक्ता दो से दिन महीने में बिल का भुगतान करते है। बीस हजार उपभोक्ताओं का रिकार्ड तो है, लेकिन वे नान ट्रेसेबल श्रेणी में है।

Compiled: up18 News


Discover more from Up18 News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.