सावधान: बाजार में बिक रहा है नकली कपूर, सिंदूर और कलावा, इस तरह करें पहचान

Life Style

नवरात्रि और शिवरात्रि जैसे खास अवसरों पर कपूर, सिंदूर और कलावे में बड़े पैमाने पर मिलावट की जाती है. ऐसे में नकली कपूर की खुशबू लोगों की हेल्थ को प्रभावित कर सकती है. तो वहीं कलावे और सिंदूर में मिला सिंथेटिक कलर भी सेहत के लिए काफी नुकसानदायक होता है. तो आइए जानते हैं नकली कपूर, सिंदूर और कलावा पहचानने के टिप्स.

कपूर को जलाएं

असली और नकली कपूर की पहचान करने के लिए आप इसे जलाकर देख सकते हैं. असली कपूर की खूशबू काफी तेज होती है. वहीं असली कपूर जलने के साथ पिघल भी जाता है. जिसके चलके कपूर की राख नहीं बचती है. मगर नकली कपूर फ्रेग्नेंस फ्री होने के साथ-साथ पूरा जलता भी नहीं है. ऐसे में नकली कपूर को जलाने के बाद इसकी राख बच जाती है.

सिंदूर का पाम टेस्ट करें

असली सिंदूर पूरी तरह से नेचुरल होता है, जिसे पेड़ों से तोड़ा जाता है. वहीं नकली सिंदूर को लेड और सिंथेटिक रंगों की मिलावट से बनाया जाता है. ऐसे में सिंदूर की शुद्धता जांचने के लिए इसे हाथ में लेकर रगड़ें. अब सिंदूर पर जोर से फूंक मारें, ऐसे में असली सिंदूर हाथों से उड़ जाता है. वहीं नकली सिंदूर के कुछ पार्टिकल्स हाथों पर चिपके रहते हैं. जिससे आप नकली सिंदूर को पहचान सकते हैं.

नकली कलावे की पहचान करें

नकली कलावा बनाने के लिए लोग अक्सर धागे पर सिंथेटिक रंग चढ़ा देते हैं. ऐसे में असली और नकली कलावे का पता लगाने के लिए आप इसे तोड़कर देख सकते हैं. इसके लिए कलावे को तेजी से खींचे, ऐसे में असली कलावा आसानी से टूट जाएगा. मगर नकली कलावे को तोड़ने के लिए आपको काफी जोर लगाना पड़ सकता है.

– एजेंसी


Discover more from Up18 News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.