Google for India Event में केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव भी मौजूदगी में गूगल ने जरूरी अपडेट्स जारी किए . जैसे कि इवेंट के दौरान गूगल ने ना सिर्फ भारत में Google Pixel स्मार्टफोन्स को मैन्युफैक्चर करने की बात कही बल्कि Online Fraud से लोगों को बचाने के लिए एक नई पहल DigiKavach की भी घोषणा की है.
गूगल का ये डिजी कवच भारत में फाइनेंशियल फ्रॉड का पता लगाकर निपटने का काम करेगा. इस काम के लिए गूगल ने फिनटेक एसोसिएशन फॉर कंज्यूमर एम्पावरमेंट के साथ हाथ मिलाया है. बता दें कि डिजि कवच एआई और मशीन लॉर्निंग की मदद से हर वक्त फ्रॉड करने वालों पर नजर बनाए रखेगा और लोगों को इस बारे में चेतावनी देना का भी काम करेगा.
कुल मिलाकर गूगल का ये सुरक्षा कवच आपको और आपके पैसों को ऑनलाइन फ्रॉड करने वाले लोगों से बचाने के लिए तैयार किया गया है. डिजिटल पेमेंट से जुड़े ऑनलाइन स्कैम भारत में तेजी से बढ़ते जा रहे हैं और इसी बात को देखते हुए गूगल ने इस डिजि कवच को लॉन्च किया है.
– एजेंसी