व्हाइट हाउस के प्रवक्ता जॉन किर्बी ने कहा कि अमेरिका, इजराइल के इस बयान को समझता है कि गाजा शहर में एक अस्पताल पर हुए हमले में उनका हाथ नहीं है.
व्हाइट हाउस ने कहा है कि इजराइल ने गाजा के अल अहली अस्पताल पर हमले की ज़िम्मेदारी से स्पष्ट तौर पर इंकार किया है और बताया है कि उसका इससे कोई लेना-देना नहीं है.
फिलिस्तीनी क्षेत्र के अधिकारियों ने दावा किया है कि इस अस्पताल पर हुए हमले में कम से कम 800 लोगों की मौत हुई है. हमास ने इसके लिए इजराइल को ज़िम्मेदार ठहराया है.
इजराइल ने इस हमले में खुद की भूमिका होने से इंकार करते हुए कहा है कि ये हमला ‘फिलिस्तीनी इस्लामिक जिहाद’ के रॉकेट का परिणाम है. इस चरमपंथी संगठन ने भी इसकी ज़िम्मेदारी से इनकार किया है. इस बीच ब्रिटेन के विदेश मंत्री जेम्स क्लेवरली का बयान भी आया है.
उन्होंने कहा है कि वो सहयोगी के साथ ये पता लगाने की कोशिश करेंगे कि ये कैसे हुआ ताकि ग़ज़ा में निर्दोष लोगों को सुरक्षा मिल सके.
संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने इस हमले की निंदा करते हुए कहा कि तत्काल मानवीय आधार पर संघर्ष विराम हो ताकि लोगों की पीड़ा कम हो सके. कई लोगों का जीवन और इस क्षेत्र का भाग्य अधर में लटका हुआ है.
Compiled: up18 News
Discover more from Up18 News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.