गाजा शहर में हमास के हवाई हमले का नेतृत्व करने वाले सीनियर कमांडर मुराद अबु मुराद के इजराइली सैन्य कार्रवाई में मारे जाने की खबर है.
समाचार एजेंसी एएफपी की रिपोर्ट में कहा गया है कि मुराद अबु मुराद शुक्रवार को हमास के एक ऑपरेशनल सेंटर पर इसराइली सेना के हमले में मारा गया. हमास यहीं से आसमान में अपनी गतिविधियों को अंजाम देता है. हालांकि हमास ने अभी तक इसकी पुष्टि नहीं की है.
इजराइली अखबार ‘यरुशलम पोस्ट’ ने भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर मुराद अबु मुराद के मारे जाने की खबर दी है. इस पोस्ट में मुराद को हमास का एयरफोर्स चीफ बताया गया है.
इजराइल ने शनिवार सुबह से जमीनी कार्रवाई शुरू कर दी है. इजराइली सेना ने कहा है कि उसने हमास के कई ठिकानों पर हमले किए हैं. इससे पहले शुक्रवार को इजराइल ने उत्तरी गाजा के लोगों को 24 घंटे के भीतर दक्षिणी गाजा चले जाने को कहा है. शुक्रवार से ही हजारों लोगों ने गाजा के दक्षिणी इलाकों की ओर बढ़ना शुरू कर दिया था.
यूएन ने इजराइल के इस फरमान की आलोचना करते हुए कहा था कि इससे ये मौजूदा त्रासदी और भयावह हो जाएगी जबकि इजराइल ने कहा था कि यूएन का ऐसा करना शर्मनाक है.
Compiled: up18 News