इजरायल और फिलिस्‍तीन युद्ध में अब पाकिस्‍तान की एंट्री, हमास के आतंकियों को मिले पाकिस्‍तानी हथियार

Exclusive

एक रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्‍तान, यूक्रेन को प्रमुखता से हथियार बेचने वाले देशों में शामिल है। पाकिस्‍तान साल 2022 से ही यूक्रेन को गोला बारूद तीसरे देश के माध्‍यम से बेच रहा है। पाकिस्‍तान को ऐसा करने में पश्चिमी देश भी मदद कर रहे हैं। ये हथियार पोलैंड और जर्मनी के जरिए यूक्रेन तक पहुंच रहे हैं। पिछले दिनों यूक्रेन के विदेश मंत्री भी अचानक से इस्‍लामाबाद पहुंचे थे और हथियारों की सप्‍लाई को तेज करने के लिए गुहार लगाई थी। ब्रिटेन के रक्षा मंत्रालय ने तो पाकिस्‍तान के ऑर्डिनेंस फैक्‍ट्री बोर्ड से सीधे समझौता किया था।

पाकिस्‍तान ने यूक्रेन को कौन-कौन से हथियार दिए?

पाकिस्‍तान के हथियारों का जखीरा अमेरिकी झंडे वाले जहाज की मदद से जून में जार्डन और फिर पोलैंड तक पहुंचा था। यहां से उसे यूक्रेन भेजा गया था। इसमें एयर डिफेंस के व्‍हीकल, रॉकेट लॉन्‍चर, गोलियां और कजपुर्जे शामिल थे। भारत के दुश्‍मन पाकिस्‍तान से यूक्रेन के रक्षा संबंध पिछले 3 दशक से बहुत मजबूत रहे हैं। पाकिस्‍तान को यूक्रेन से कई घातक हथियार मिले हैं। बताया जा रहा है कि यूक्रेन ने पाकिस्‍तान को हथियारों के बदले में एमआई 17 हेलिकॉप्‍टर के इंजन दिए हैं।

हालांकि यूक्रेन पाकिस्‍तान के हथियारों की क्‍वालिटी से बहुत परेशान है। पाकिस्‍तानी तोप के गोले ने अमेरिका की एम 777 तोप को बर्बाद कर दिया। यही नहीं, पाकिस्‍तानी रॉकेट भी फुस्‍स निकल रहे हैं। ऐसी खबरें आई हैं कि हमास को तालिबान से भी अमेरिकी हथियार मिले हैं, जिसे वे छोड़कर चले गए थे।

इसके अलावा हमास को ईरान से ड्रोन और रॉकेट तकनीक मिली है जिसका इस्‍तेमाल उसने इजरायल के खिलाफ हमले में भी किया है। हमास जैसे आतंकी संगठनों को इतने घातक हथियार मिलना भारत ही नहीं दुनिया के अन्‍य देशों के लिए भी बड़ा खतरा है। पाकिस्‍तानी आतंकी भी इन ड्रोन तकनीक का इस्‍तेमाल कर सकते हैं।

Compiled: up18 News


Discover more from Up18 News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.