कनाडा और भारत के बीच खालिस्तान टाइगर फोर्स (KTF) आतंकी कनाडाई नागरिक हरदीप निज्जर के कत्ल को लेकर तनातनी बनी हुई है। इस तनाव के बीच भारत की राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने आतंक-गैंगस्टर का नेटवर्क ध्वस्त करने के लिए 11 कुख्यात अपराधियों की लिस्ट जारी की है।
इनमें पहले नंबर पर गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गैंग का गैंगस्टर गोल्डी बराड़ है। जो मशहूर पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला के कत्ल का मास्टरमाइंड है। दूसरे नंबर पर लॉरेंस के भाई अनमोल बिश्नोई का भी नाम है।
इन दोनों के अलावा लिस्ट में अर्शदीप सिंह गिल उर्फ अर्श डल्ला, दरमन सिंह, लखबीर सिंह उर्फ लांडा, दिनेश शर्मा उर्फ गांधी, नीरज उर्फ पंडित, गुरपिंदर सिंह, सुखदूल सिंह, गौरव पटियाल उर्फ सौरभ और दलेर सिंह शामिल हैं।
NIA का कहना है इन पर भारत में हत्या, फिरौती के अलावा पाकिस्तान की शह पर देश विरोधी क्राइम करने का आरोप है। इनमें से अधिकतर कनाडा में छुपे हुए हैं।
इस लिस्ट के साथ NIA ने इनके बारे में किसी तरह की जानकारी होने पर वॉट्सऐप नंबर +917290009373 पर मैसेज करने को कहा है।
गोल्डी बराड़ ने कनाडा में रहते मूसेवाला मर्डर कराया
लॉरेंस गैंग के गोल्डी बराड़ ने 29 मई 2022 में मशहूर पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला का कत्ल कराया था। उसने तिहाड़ जेल में बंद लॉरेंस के कहने पर ये वारदात कराई थी। जिस वक्त उसने पूरी साजिश रचकर उसे अंजाम दिया, उस वक्त वह कनाडा में बैठा हुआ था। हालांकि अब उसने अमेरिका में होने की बात सामने आ रही है।
लखबीर और डल्ला भी कनाडा में
कुख्यात गैंगस्टर आतंकी लखबीर सिंह और अर्शदीप डल्ला भी पंजाब में देश विरोधी गतिविधियों में शामिल हैं। उन पर मोहाली में पंजाब पुलिस के इंटेलिजेंस हेडक्वार्टर पर ग्रेनेड अटैक के अलावा कई पुलिस थानों को टारगेट करने का आरोप है। इसके अलावा पंजाब में कई तरह की क्रिमिनल एक्टिविटीज भी उनके इशारे पर हो रही हैं।
कनाडा में ऐश-ओ-आराम की जिंदगी जी रहे गैंगस्टर
NIA के सूत्रों के मुताबिक जिन 11 गैगस्टरों के फोटो जारी किए हैं इनमें से पंजाब में वारदातें करके भागे 7 अपराधी A-कैटेगिरी के हैं। यह सारे अपराधी कनाडा में ऐश-ओ-आराम की जिंदगी जी रहे हैं। अब यह सभी खालिस्तानियों के साथ मिलकर वहीं से युवाओं को बरगला कर उन्हें अपराध की दुनिया में धकेल रहे हैं।
कनाडा में 9 आतंकी संगठन एक्टिव
सूत्रों के मुताबिक कनाडा की धरती से 9 अलगाववादी संगठन एक्टिव हैं, जो भारत विरोधी काम कर रहे हैं। इनमें सिख फॉर जस्टिस, खालिस्तान टाइगर फोर्स, वर्ल्ड सिख आर्गनाइजेशन, बब्बर खालसा इंटरनेशनल, खालिस्तान टाइगर फोर्स भी शामिल हैं। इन संगठनों के मोस्ट वांटेड आतंकियों और आतंकी संगठनों से संबंध बता जा रहे हैं।
लॉरेंस, जग्गू भगवानपुरिया, काला जठेड़ी समेत 13 की संपत्तियों का मांगा ब्यौरा
राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने वांटेड गैंगस्टरों के अलावा जेलों में बंद लॉरेंस, जग्गू भगवानपुरिया, काला जठेड़ी समेत 13 गैंगस्टरों आतंकियों की फोटो भी जारी है। राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने इनकी फोटो जारी कर कहा है कि यह कई मामलों में आरोपी हैं। यदि किसी नजदीकी के नाम पर इन्होंने कोई इन्वेस्टमेंट कर रखी है कोई संपत्ति खरीद रखी या कोई इनकी संपत्ति के बारे में जानता है तो वह एजेंसी के साथ सूचना शेयर करे।
Compiled: up18 News