दिल्ली में जी20 की डिनर पार्टी के बाद कई तस्वीरें सुर्खियों में हैं। इन्हीं में से एक तस्वीर आप हमारे इस पेज पर देख रहे हैं। इस तस्वीर में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन हैं, भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मूर्मू हैं और बिहार के सीएम नीतीश कुमार का हाथ पकड़े खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं। इस तस्वीर को लेकर बिहार का सियासी माहौल गर्दा गरम (जबरदस्त) है। बातें तो यहां तक हो रही हैं कि नीतीश फिर से कहीं पलटी न मार जाएं। इसी बीच केंद्र ने बिहार पर ऐसा प्यार लुटाया है कि माहौल और झमाझम हो गया है। चारों तरफ अब यही चर्चा हो रही है कि छुट्टी के दिन बिहार पर इतना खर्चा क्यों?
केंद्र का बिहार पर ‘1942’ का प्यार
उधर जी20 में सीएम नीतीश कुमार ने डिनर किया और रविवार के दिन केंद्र ने अपनी तिजोरी का दरवाजा खोल दिया। छुट्टी का दिन होने के बाद भी बिहार को केंद्र ने 1942 करोड़ रुपयों का तोहफा दिया। इसकी पुष्टि भी बिहार सरकार ने ही की। एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में पंचायती राज विभाग के ACS मिहिर कुमार सिंह ने जानकारी दी कि केंद्र से विभाग को 1942 करोड़ रुपए मिले हैं। ये रुपए वित्तीय वर्ष 2023-24 में 15वें वित्त आयोग की सिफारिश के तहत केंद्र की ओर से अनुदान के तौर पर मिले हैं।
यहां होंगे ये पैसे खर्च
दरअसल 15वें वित्त आयोग से मिलने वाली रकम पंचायत स्तर पर यानी सामुदायिक केंद्र, आंगनबाड़ी, स्कूल, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से लेकर बाजार और खेल के ग्राउंड तक पर खर्च की जाएगी। इसके अलावा करीब 50 फीसदी रकम स्टाफ और लेबर की मजदूरी के साथ आधारभूत संरचना के विकास पर भी खर्च होगा। लेकिन सियासी गलियारे में खर्च से ज्यादा प्यार लुटाने पर चर्चा हो रही है। कहा जा रहा है कि अचानक सीएम नीतीश की पीएम मोदी से मुलाकात के बाद ही ये प्यार कैसे जाग गया? खैर, सियासत है… कुछ भी संभव है।
Compiled: up18 News
Discover more from Up18 News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.