G-20 में AU के शामिल होने का सुनील भारती मित्तल ने किया स्‍वागत

Business

सुनील मित्तल ने कहा, “मुझे यकीन है कि दिल्ली से दुनिया को जाने वाले इस संदेश को दुनिया को समावेशी बनाने की तरफ कदम बढ़ाने वाले मील के पत्थर के रूप में देखा जाएगा.”

उन्होंने कहा, “मुझे खुशी है कि जी-20 में वैश्विक ऑर्डर में अफ़्रीकन यूनियन की हिस्सेदारी के लिए उसे जी-20 में शामिल करने पर सहमति बनी और इस दिशा में कदम उठाया जा सका.”

शनिवार को अपने स्वागत भाषण में मोदी ने अफ़्रीकन यूनियन के जी-20 का स्थायी सदस्य बनने की घोषणा की और यूनियन के चेयरपर्सन अज़ाली असौमानी से गुज़ारिश की कि वो अपनी जगह लें.

उन्होंने कहा, “आप सबकी सहमति से आगे की कार्यवाही शुरू करने से पहले मैं अफ़्रीकन यूनियन के अध्यक्ष को जी-20 के स्थायी सदस्य के रूप में अपना स्थान ग्रहण करने के लिए आमंत्रित करता हूं.”

अफ़्रीकन यूनियन को जी-20 देशों के सदस्य के रूप में शामिल करना भारत की जी-20 अध्यक्षता के मुख्य उद्देश्यों में से एक था.

इस साल जून में पीएम मोदी ने कहा था कि उन्होंने संगठन के सभी सदस्यों को पत्र लिखकर उनसे गुज़ारिश की है कि वो अफ़्रीकन यूनियन को जी-20 का स्थायी सदस्य बनाने में अपना समर्थन दें.

Compiled: up18 News


Discover more from Up18 News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.