Agra News: वैश्य एकता परिषद की डॉ सुमंत गुप्ता को राज्यसभा भेजने की पुरजोर मांग

विविध

आगरा: आज अखिल भारतीय वैश्य एकता परिषद की एक प्रेस वार्ता होटल आशादीप भगवान टॉकीज चौराहे पर आहूत की गई प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ सुमन गुप्ता ने कहा कि राजनीति में वैश्यों को उनकी जनसंख्या के हिसाब से प्रतिनिधित्व मिलना चाहिए आयोग और निगम में समाजसेवी व्यापारी वर्ग को प्राथमिकता दी जाए एमएलसी सीटों पर वैश्य समाज को आरक्षण दिया जाए जीएसटी को ED से ना जोड़ा जाए

राष्ट्रीय महासचिव अनुराग अग्रवाल जी ने बताया कि 10 सितंबर को अखिल भारतीय वैश्य एकता परिषद का एक राष्ट्रीय अधिवेशन कानपुर में होने जा रहा है जिसमें 20 प्रदेशों के पदाधिकारी सम्मिलित होंगे अगले साल होने वाले लोकसभा चुनावो पर भी मुख्य रूप से चर्चा की जाएगी

परिषद के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष मनीष अग्रसेना ने बताया कि 21 अक्टूबर को आगरा में एक शपथ ग्रहण समारोह एवं व्यापारिक सम्मेलन आयोजित किया जाएगा जिसमें उत्तर प्रदेश के सभी जिलों के पदाधिकारी सम्मिलित होंगे

राष्ट्रीय प्रवक्ता सतीश इंजीनियर ने परिषद की तरफ से मांग की डॉ सुमंत गुप्ता जी को राज्यसभा भेजा जाए

अखिल भारतीय वैश्य एकता परिषद ने राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष मुरारी प्रसाद अग्रवाल को उत्तर भारत की प्रसिद्ध आयोजन जनकपुरी समिति का अध्यक्ष बनने पर स्वागत अभिनंदन किया साथ ही जनकपुरी समिति के कोषाध्यक्ष अनिल अग्रवाल जी एवं राजू अग्रवाल जी का भी मलपटका पहनकर स्वागत अभिनंदन किया गया

बैठक में मुख्य रूप से मंडल अध्यक्ष नरेंद्र सिंघल, महानगर अध्यक्ष अनिल शिवहरे, कृष्ण कुमार गोयल, ममता सिंघल, हेमलता अग्रवाल, आशा अग्रवाल, विनीता गोयल, राखी अग्रवाल, सिंपल अग्रवाल, पूजा बंसल शशि गोयल,अनिल अग्रवाल, अजय अग्रवाल, विजय सिंघल, बृजेश अग्रवाल, अजय अग्रवाल, अवधेश गुप्ता, वीरेंद्र गुप्ता, मोहित गोयल आदि उपस्थित हुए


Discover more from Up18 News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.