भारतीय-अमेरिकी व्यवसायी विवेक रामास्वामी ने गुरुवार को रिपब्लिकन राष्ट्रपति पद की बहस की और इसके बाद उनकी ऑनलाइन फंड रेजिंग में जबरदस्त वृद्धि हुई.
उनके कैंपेन की प्रवक्ता ट्रिसिया मैकलॉघलिन ने गुरुवार को एपी को बताया कि विवेक रामास्वामी ने बुधवार रात की बहस के बाद से औसतन 38 डॉलर के हिसाब से पहले घंटे में 450,000 डॉलर पैसे जुटाए हैं.
रामास्वामी रिपब्लिकन नेता है और उन्होंने पार्टी से अपनी राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी पेश की है. गुरुवार को डोनाल्ड ट्रंप की ग़ैरमौजूदगी में रामास्वामी के भाषण की चर्चा ज़ोरों पर थी.
बहस के बाद सामने आए पहले सर्वे में कहा गया कि बहस सुन रहे 504 लोगों में से 28% ने कहा कि रामास्वामी ने सबसे अच्छा प्रदर्शन किया.
रामास्वामी के अलावा इस रेस में रिपब्लिकन नेता और दक्षिण कैरोलीना की गवर्नर निक्की हेली, पूर्व न्यू जर्सी गवर्नर क्रिस क्रिसटीज़ और पूर्व उप राष्ट्रपति माइक पेंस भी शामिल हैं.
Compiled: up18 News