जम्मू-कश्मीर के अलगाववादी यासिन मलिक की पत्नी पाक पीएम की सहायक नियुक्त

National

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से जारी एक प्रेस रिलीज़ में गुरुवार को बताया गया कि मिशाल हुसैन मलिक को ‘मानवाधिकार और महिला स​शक्तीकरण’ मामलों का सहायक बनाया गया है. मिशाल पाकिस्तान की नागरिक है और वहीं रहती है.

यासिन मलिक को पिछले साल मई में एनआईए की एक अदालत ने टेरर फ़ंडिंग के मामलों में उम्र क़ैद की सज़ा सुनाई गई थी. उसके बाद उसकी पत्नी मिशाल ने कहा था कि मैं इस मामले को आगे लेकर जाएंगी.

यासिन मलिक पर देश के विरुद्ध युद्ध छेड़ने, आपराधिक साज़िश रचने और ग़ैरक़ानूनी गतिविधियों में शामिल होने जैसे संगीन आरोप हैं. उसने अदालत में अपने ऊपर लगे सभी आरोपों को स्वीकार भी कर लिया है.

गुरुवार को ही अं​तरिम प्रधानमंत्री के वि​भिन्न मंत्रियों के बीच मंत्रालयों का बंटवारा कर दिया गया. इसके तहत शमशाद अख़्तर को वित्त मंत्री, जलील अब्बास जिलानी को विदेश मंत्री और सेना से रिटायर्ड ले जनरल अनवर अली हैदर को रक्षा मंत्री बनाया गया है.

Compiled: up18 News


Discover more from Up18 News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.