हेड कोच राहुल द्रविड़ ने कहा, वर्ल्‍ड कप से पहले होगा टीम इंडिया में बड़ा बदलाव

SPORTS

हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली भारतीय टीम को वेस्‍टइंडीज के हाथों टी20 सीरीज में 2-3 से हार का सामना करना पड़ा है। निर्णायक मुकाबले में कैरेबयिाई टीम ने शुरू से ही टीम इंडिया पर दबाव बनाकर रखा और अंतत: मैच 8 विकेट से जीत लिया। सीरीज हारने के बाद टीम इंडिया पर सवाल उठने शुरू हो गए हैं। जून 2024 में वेस्‍टइंडीज और अमरीका की संयुक्‍त मेजबानी में खेले जाने वाले टी20 वर्ल्‍ड कप से पहले यह भारतीय टीम के लिए बड़ा सबक है।
इसी वजह से राहुल द्रविड़ ने कहा कि निचले क्रम में अच्छे बल्‍लेबाज लाना हमारे लिए बड़ी चुनौती है। अब इस तरफ ध्‍यान देना होगा क्‍योंकि हमें 10 महीने के भीतर ही टी20 वर्ल्ड कप खेलना है। इस तरह की तैयारी से हम विश्‍व कप में नहीं उतर सकते। हमें नंबर-8 और नंबर-9 तक ऐसे प्‍लेयर्स की आवश्‍कता है, जो बड़े शॉट खेल सकें। इसलिए गेंदबाजों को बल्लेबाजी भी थोड़ी बेहतर करनी होगी।

इन 3 प्‍लेयर्स पर देना होगा ध्यान

कोच राहुल द्रविड़ ने आगे निचले क्रम के खिलाड़ी ऐसे होने चाहिए, जो चौके और छक्के मारने की क्षमता रखते हों। हमें अब ऐसे खिलाड़ियों पर अधिक ध्यान देना होगा, जो गेंदबाजी के साथ बल्लेबाजी भी कर सकें। उन्‍होंने कहा कि मेरे दिमाग में शिवम दुबे का नाम आ रहा है। वेंकटेश अय्यर और वाशिंगटन सुंदर भी ऐसे ही खिलाड़ी हैं। हमें उन जैसे खिलाड़ी तैयार करने की आवश्‍यकता है।

तिलक, यशस्‍वी और मुकेश से प्रभावित हुए द्रविड़

राहुल द्रविड़ ने वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज को लेकर कहा कि तिलक वर्मा, यशस्वी जायसवाल और मुकेश कुमार ने उन्‍हें काफी प्रभावित किया है। तिलक वर्मा मिडिल ऑर्डर में अच्‍छी बल्लेबाजी करते हैं तो मुकेश ने डेथ ओवर्स में प्रभावित किया है। उन्होंने कहा कि कुछ सीनियर्स को एशिया कप और वनडे वर्ल्ड कप को ध्‍यान में रखते हुए ब्रेक दिया गया था। इस सीरीज से युवा खिलाड़ियों को काफी सीखने का मौका मिला है।

Compiled: up18 News