इटली ने चीन के BRI प्रोजेक्‍ट से खुद को किया अलग

INTERNATIONAL

चीन के राष्‍ट्रपति ने पाकिस्‍तान के साथ द्विपक्षीय रिश्‍ते पर कहा कि दोनों ही देश अपनी प्‍लानिंग में सुधार लाएंगे और सहयोग को और ज्‍यादा मज‍बूत करेंगे। शी ने कहा कि सीपीईसी उनके बेल्‍ट एंड रोड परियोजना का बेहद अहम प्रोजेक्‍ट है। उन्‍होंने कहा कि चीन पाकिस्‍तान के साथ मिलकर सीपीईसी को और ज्‍यादा मजबूत बनाएगा जिससे यह बीआरआई का ऐसा प्रोजेक्‍ट बन जाएगा जो दुनिया के लिए उदाहरण होगा। जिनपिंग ने कहा कि साल 2013 में लॉन्‍च किए जाने के बाद चीन और पाकिस्‍तान व्‍यापक विचार विमर्श के बाद आगे बढ़ रहे हैं। इसमें काफी शुरुआती सफलता भी मिली है।

जिनपिंग ने दावा किया कि सीपीईसी की वजह से पाकिस्‍तान का आर्थिक और सामाजिक विकास हुआ है। यही नहीं क्षेत्रीय कनेक्‍टविटी और एकजुटता बढ़ी है। उन्‍होंने कहा कि चीन और पाकिस्‍तान एकजुट होकर काम करेंगे और सुरक्षा तथा विकास के मुद्दे पर एक-दूसरे का सहयोग करेंगे। इसके जरिए दोनों देशों के रणनीतिक रिश्‍ते को एक नई ऊंचाई पर ले जाएंगे। दोनों देश शांति और समृद्धि की दिशा में योगदान देंगे। चीनी राष्‍ट्रपति का सुरक्षा सहयोग का इशारा एक तरह से भारत को लेकर था जो दोनों ही देशों के निशाने पर है।

Compiled: up18 News


Discover more from Up18 News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.