आम आदमी पार्टी AAP के राज्यसभा सांसद संजय सिंह को पूरे मॉनसून सत्र के लिए निलंबित कर दिया गया है. उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने राज्यसभा में संजय सिंह को निलंबित किया है.
राज्यसभा में बीजेपी के नेता और केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने राज्यसभा के सभापति धनखड़ से संजय सिंह के ख़िलाफ़ कार्रवाई का अनुरोध किया.
सदन में पीयूष गोयल ने कहा कि “संजय सिंह का आचरण नियमों के ख़िलाफ़ है, मैं चेयर से अनुरोध करता हूं कि संजय सिंह के ख़िलाफ़ कार्रवाई करें.”
पीयूष गोयल ने सरकार की तरफ से कहा कि संजय सिंह को मानसून सत्र की बाकी अवधि के लिए निलंबित किया जाए. इस पर सभापति ने सांसदों से ध्वनिमत के ज़रिए सहमति ली और संजय सिंह को निलंबित कर दिया.
संजय सिंह समेत विपक्षी दल के नेता मणिपुर के मुद्दे पर पीएम मोदी के संसद में बयान दिए जाने की मांग कर रहे हैं.
इस मांग को लेकर संसद में मॉनसून सत्र के पहले दिन से हंगामा हो रहा है.
मिस्टर डेरेक ओ ब्रायन, आप पहले सीट पर बैठिए
मणिपुर के मुद्दे पर संसद में सोमवार को भी हंगामा हुआ. सांसदों ने सदन के बाहर भी इस मुद्दे को उठाया. राज्यसभा में टीएमसी सांसद डेरेक ओ ब्रायन मणिपुर पर चर्चा कराने की मांग कर रहे हैं. सोमवार को सदन की कार्यवाही जब शुरू हुई तो डेरेक ओ ब्रायन ये मांग उठाते रहे.
इस पर सभापति जगदीप धनखड़ ने डेरेक से सीट पर बैठने के लिए कहा. जब डेरेक नहीं माने तो धनखड़ ने कहा, ”आप पहले सीट पर बैठिए. मिस्टर डेरेक ओ ब्रायन अपनी सीट पर बैठ जाओ. आप चेयर (स्पीकर की कुर्सी) को चैलेंज कर रहे हैं.” इसके बाद राज्यसभा की कार्यवाही को स्थगित कर दिया गया.
मणिपुर में महिलाओं के यौन उत्पीड़न का वीडियो वायरल होने के बाद विपक्षी दल सदन में इस मुद्दे पर चर्चा की मांग कर रहे हैं. विपक्षी दलों का कहना है कि इस मुद्दे पर पीएम नरेंद्र मोदी संसद में बयान दें.
पीएम मोदी ने मॉनसून सत्र के पहले दिन संसद के बाहर मणिपुर में महिलाओं के यौन उत्पीड़न की घटना की निंदा की थी और कहा था, “इससे देश की बेइज़्ज़ती हो रही है.”
पीएम मोदी ने मणिपुर के अलावा कांग्रेस शासित राज्य राजस्थान और छत्तीसगढ़ में भी महिलाओं की स्थिति पर चिंता व्यक्त की थी. इसके बाद से बीजेपी नेता और सांसद इस मुद्दे को अलग-अलग मंचों पर उठा रहे हैं.
सोमवार को बीजेपी सांसद संसद के बाहर महात्मा गांधी की प्रतिमा के पास प्रदर्शन करते दिखे. बीजेपी सांसद रवि किशन ने कहा, ”हम राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत का इस्तीफा मांग रहे हैं. जो दलितों के साथ अत्याचार हो रहा है, वो बंद होना चाहिए. इसीलिए हम बीजेपी सांसद आंदोलन कर रहे हैं.”
बीजेपी के खिलाफ एकजुट हुई पार्टियों के गठबंधन ‘इंडिया’ के नेताओं ने भी संसद के बाहर विरोध प्रदर्शन किया है. ‘इंडिया’ नेताओं की मांग है कि संसद के दोनों सदनों में पीएम मोदी बयान दें.
केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लोकसभा में कहा, “हम बातचीत के लिए तैयार हैं.”
संसद के बाहर केंद्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल ने कहा, ”विपक्ष मणिपुर के मुद्दे पर बहस चाहता है और सरकार इसके लिए तैयार है. कभी वो कहते हैं कि प्रधानमंत्री सदन में आएं, कभी कुछ और कहते हैं. हमारे सांसद कहते हैं कि मणिपुर पर चर्चा हो लेकिन पश्चिम बंगाल, राजस्थान में महिलाओं के साथ जो अत्याचार हो रहा है, उस पर भी बात हो. इसमें इनको क्या दिक्कत है?”
Compiled: Legend News