Agra News: आगरा में खालिस्तान का समर्थन, नेताओं पर अभद्र पोस्ट की गई, पुलिस ने मुकदमा किया दर्ज

स्थानीय समाचार

आगरा: शहर में खालिस्तान का समर्थन और गुरुद्वारा गुरु का ताल के सेवादार, मुख्यमंत्री, प्रधानमंत्री समेत कई दिग्गज भाजपा नेताओं के खिलाफ सोशल मीडिया पर अभद्र पोस्ट करने वाले एक व्यक्ति के खिलाफ थाना सिकंदरा पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है।

सिकंदरा क्षेत्र की फ्रेंड्स कालोनी निवासी राजवीर उर्फ राजा पुत्र कुलदीप सिंह द्वारा वॉट्सएप स्टेटस पर खालिस्तान समर्थन की बातें और अपशब्द लिखकर पोस्ट किया जा रहा था। इन पोस्टों में अखबारों की कटिंग और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, कई सिख समाज के नेता, राज्य अल्पसंख्यक आयोग के पदाधिकारी, सिख समाज के व्यक्ति और गुरुद्वारा गुरु का ताल के सेवादार आदि की तस्वीरों को एडिट कर लगाया जा रहा था। कई जगह तो जातिसूचक बातें भी फोटो पर लिखी गई थीं। सिख समाज के लोगों ने इस बात का विरोध किया और आक्रोश जताया।

तीस सालों से गुरुद्वारा गुरु का ताल के सेवादार के रूप में सेवा कर रहे गुरनाम सिंह ने मामले की जानकारी के बाद थाना सिकंदरा पुलिस को शिकायत दर्ज कराई और सभी पोस्ट के स्क्रीन शॉट समेत कई सबूत भी पुलिस को दिए। शिकायत पर थाना सिकंदरा पुलिस ने आरोपी के खिलाफ बुधवार को मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है।