बदलते मौसम, देखभाल में कमी और बिगड़े हुए लाइफस्टाइल की आदत बालों को जड़ों से कमजोर बनाती है. बालों के तेजी से गिरने की वजह से टेंशन बढ़ने लगती है और धीरे-धीरे ये गुच्छे में झड़ने लग जाते हैं. हेयर केयर प्रोडक्ट्स की तरफ से कंपनियां बेस्ट रिजल्ट का दावा करती हैं, लेकिन इनमें मौजूद केमिकल से नुकसान का डर बना रहता है. वैसे घरेलू नुस्खों से बालों की बेहतर देखभाल की जा सकती है.
आयुर्वेद में कई चीजें बताई गई हैं जिन्हें घर पर ही तैयार किया जा सकता है. चलिए आपको बताते हैं कि होममेड हेयर सीरम किस तरह बनाया जा सकता है. साथ ही इसे इस्तेमाल करने का तरीका क्या है.
एलोवेरा जेल और कोकोनट ऑयल का सीरम
एलोवेरा और कोकोनट ऑयल दोनों स्किन और हेयर दोनों के लिए फायदेमंद है. इनमें विटामिन, मिनरल्स और एंटीऑक्सीडेंट्स होते हैं जो बालों को डैमेज होने से बचाते हैं और इनकी हेयर ग्रोथ में सुधार लाते हैं.
ऐसे बनाएं होममेड हेयर सीरम
आधा कप एलोवेरा जेल लें और इसे ब्लेंड कर लें. एक बाउल में निकालकर इसमें एक चम्मच नारियल तेल, विटामिन ई ऑयल और आर्गन ऑयल को मिलाएं. फ्रेगरेंस के लिए आप इसमें एशेंशियल ऑयल मिला सकते हैं. अच्छे से मिलाने के बाद इस सीरम को एक टाइट कंटेनर में रख दें.
ऐसे करें इसका इस्तेमाल
हफ्ते में जब भी आपका शैंपू करने का प्लान हो इससे पहले इस हेयर सीरम को बालों में लगाएं. ध्यान रहे कि इसे आपको स्कैल्प में लगाना है लेकिन लिमिट में. वैसे इससे बालों में अप्लाई करके उन्हें भी शाइनी बनाया जा सकता है.
DIY हेयर सीरम के फायदे
एलोवेरा और कोकोनट ऑयल का हेयर सीरम बालों को गर्मी से बचाता है. हेयर स्टाइलिंग टूल का इस्तेमाल करते हैं तो बालों में इस हेयर सीरम को जरूर लगाएं.
एलोवेरा और नारियल के तेल से बने इस प्रो़डक्ट से बालों का तेजी से गिरना कम किया जा सकता है.
अगर आपके बाल फ्रिजी रहते हैं तो इस हेयर सीरम से उन्हें रिपेयर करने का रूटीन फॉलो करें.
– एजेंसी