प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी छह दिवसीय अमेरिका और मिस्त्र की यात्रा के बाद रविवार देर रात भारत लौट आए. नई दिल्ली एयरपोर्ट पर बीजेपी प्रमुख जेपी नड्डा, बीजेपी सांसद मनोज तिवारी, विदेश राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी और पार्टी के दूसरे अन्य सांसदों ने पीएम मोदी का स्वागत किया.
दिल्ली पहुंचते ही प्रधानमंत्री मोदी ने जेपी नड्डा से देश का हाल-चाल पूछा.
दोनों के बीच हुई बातचीत का ब्यौरा देते हुए बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने कहा, ”उन्होंने नड्डा जी से पूछा कि देश में क्या चल रहा है और नड्डा जी ने प्रधानमंत्री को केंद्र सरकार के 9 साल पूरे होने पर जारी कार्यक्रमों के बारे में जानकारी दी.”
अमेरिका और मिस्र की यात्रा
प्रधानमंत्री मोदी बीते 20 जून को अमेरिका पहुँचे थे. ये उनकी अपनी पहला स्टेट विजिट था. इस दौरान दोनों देशों के बीच कई अहम करार हुए, जिनमें तकनीक ट्रांसफर को लेकर हुआ सौदा सबसे अहम है.
अमेरिका की यात्रा के बाद प्रधानमंत्री 24 जून को मिस्र पहुंचे थे. ये 26 सालों में किसी भारतीय प्रधानमंत्री की मिस्र की पहली द्विपक्षीय यात्रा रही.
यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मिस्र ने अपने सर्वोच्च सम्मान ‘ऑर्डर ऑफ़ द नील’ से सम्मानित किया है.
Compiled: up18 News