राहुल गांधी ने अमेरिका के कैलिफोर्निया में पीएम मोदी पर कसा तंज

Politics

अपने तीन दिवसीय दौरे पर अमेरिका पहुंचे राहुल गांधी की ये पहली मुलाक़ात थी, जिसमें वह भारतीय मूल के लोगों से बात कर रहे थे.

इस बातचीत में राहुल गांधी ने कहा, “भारत में कुछ लोगों को लगता है कि वो सब जानते हैं. वो सोचते हैं कि वो भगवान से भी ज़्यादा जानते हैं. वो भगवान के साथ बैठकर ये बता सकते हैं कि दुनिया में चल क्या रहा है और हमारे प्रधानमंत्री ऐसे ही लोगों में से एक हैं.

अगर मोदी जी भगवान के साथ बैठेंगे तो मोदी जी समझाने लगेंगे कि ब्रह्मांड कैसे चलता है और भगवान चक्कर में पड़ जाएंगे कि मैंने क्या बना दिया है. ये मज़ेदार बातें हैं. लेकिन असल में यही हो रहा है कि कुछ लोग हैं जो सब-कुछ समझते हैं.”

राहुल गांधी ने अपनी बात को विस्तार देते हुए कहा, “वे वैज्ञानिकों से बात करके उन्हें विज्ञान समझा सकते हैं. वे इतिहासकारों से बात करके उन्हें इतिहास समझा सकते हैं. वे सेना को युद्ध लड़ने का हुनर सिखा सकते हैं, वायु सेना को उड़ने के बारे में सिखा सकते हैं…और इन सभी चीज़ों के केंद्र में साधारण समझ है. हक़ीक़त ये है कि उन्हें असल में कुछ भी समझ नहीं आता क्योंकि ज़िंदगी में आप कुछ भी नहीं सीख सकते, अगर आप सुनने के लिए तैयार नहीं है तो.”

राहुल गांधी ने कहा है, “बीजेपी लोगों को डरा-धमका रही है. सरकारी संस्थाओं का ग़लत इस्तेमाल किया जा रहा है. भारत जोड़ो यात्रा इसीलिए शुरू करनी पड़ी क्योंकि हमें लोगों से जोड़ने वाले सारे माध्यमों पर बीजेपी और आरएसएस का नियंत्रण स्थापित हो गया है.”

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि “अगर आप क्रोध, नफ़रत और घमंड में यक़ीन रखते तो आप किसी बीजेपी की बैठक में बैठे होते. और मैं मन की बात कर रहा होता. ऐसे में अमेरिका में भारत का झंडा बुलंद रखने, अमेरिकी लोगों को भारतीय होने का मतलब समझाने के लिए आपका बहुत बहुत शुक्रिया.”

राहुल गांधी तीन दिन के अमेरिका दौरे पर हैं.

Compiled: up18 News