आगरा: यमुना एक्सप्रेस वे पर एक ऐसा गैंग सक्रिय है जो कि चलती कारों के शीशे में पत्थर मारकर उन्हें रुकवाता है और कार रुकने के बाद तमंचे के बल पर लूट की वारदात को अंजाम देता है। ऐसी वारदात दिल्ली के इंजीनियर पति और पत्नी के साथ हुई।
दिल्ली के कालकाजी एफ 16 में रहने वाले इन इंजीनियर का नाम शैलेंद्र कुमार हैं और वह लोक निर्माण विभाग में कार्यरत हैं। सोमवार रात को वह अपनी पत्नी मुन्नी के अलावा मोहित नाम के एक व्यक्ति के साथ आगरा से दिल्ली लौट रहे थे। कार को उनका चालक राकेश चला रहा था।
मथुरा में सुनीर क्षेत्र के माइल स्टोन 89 के पास अचानक उनकी चलती कार के शीशे में जोरदार पत्थर लगा। पत्थर शीशा तोड़कर कार के अंदर घुस गया। यह देख कार में सवार सभी लोग घबरा गए और कार अनियंत्रित हो गई। करीब पांच सौ मीटर जाकर कार काबू में आई। सड़क किनारे कार को खड़ी कर शैलेंद्र घटना को समझने की कोशिश करने लगे कि तभी चार बदमाश पैदल उनकी कार के पास पहुंच गए। उन्होंने तमंचा दिखाकर शैलेंद्र और मोहित के जेब में रखे दो हजार रुपये और पत्नी मुन्नी से आभूषण उतरवा लिए।
वारदात से कार सवार बुरी तरह से डर गए और उन्होंने जेवर टोल पर जाकर पुलिस हेल्पलाइन में इसकी सूचना दी। पुलिस ने रातभर बदमाशों की तलाश की लेकिन कोई सफलता नहीं मिली। लूट की घटना की प्राथमिकी दर्ज की गई है।