नई दिल्ली। यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन की ओर से आज सिविल सेवा 2022 का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया गया है. उम्मीदवार जो इंटरव्यू में उपस्थित हुए थे, वह अपना UPSC Result आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर देख सकते हैं. रिजल्ट के साथ-साथ टॉपर्स की लिस्ट भी जारी हो गई है. UPSC Interview खत्म होने के 5 दिन बाद ही नतीजे जारी कर दिए गए हैं.
इशिता किशोर ने टाॅप किया है. टाॅप 6 पर लड़कियों ने स्थान हासिल किया है. वहीं गरिमा लोहिया ने दूसरी रैंक और उमा हरथी ने आल इंडिया तीसरी रैंक प्राप्त की हैं. UPSC CSE प्रारंभिक परीक्षा 5 जून, 2022 को आयोजित की गई थी और परीक्षा के परिणाम 22 जून को जारी किए गए थे. मुख्य परीक्षा 16 से 25 सितंबर तक आयोजित की गई थी और परिणाम 6 दिसंबर को घोषित किए गए थे. इंटरव्यू 18 मई 2023 को संपन्न हुआ.
UPSC CSE में 933 पास
यूपीएससी की ओर से जारी रिजल्ट के अनुसार, भारतीय प्रशासनिक सेवा, भारतीय विदेश सेवा, भारतीय पुलिस सेवा और केंद्रीय सेवा समूह ‘ए’ और समूह ‘बी’ में नियुक्ति के लिए कुल 933 अभ्यर्थी सफल घोषित किए गए हैं. 933 सफल अभ्यर्थियों में से 345 सामान्य वर्ग के हैं, 99 ईडब्ल्यूएस के, 263 ओबीसी के हैं, 154 एससी के हैं, 72 एसटी वर्ग के शामिल हैं.
टाॅप 10 में शामिल कैंडिडेट्स रैंक वाइज
इशिता किशोर
गरिमा लोहिया
उमा हरति एन
स्मृति मिश्रा
मयूर हजारिका
गहना नव्या जेम्स
वसीम अहमद भट्ट
अनिरुद्ध यादव
कनिका गोयल
राहुल श्रीवास्तव
इस परीक्षा के जरिए आईएएस 180, आईएफएस के 38, आईपीएस के 200, केंद्रीय सेवा समूह ‘ए’ के लिए 473 और समूह ‘बी’ सेवाओं के लिए 131 पद भरे जानें हैं. रिजल्ट से संबंधित ज्यादा जानकारी के लिए कैंडिडेट्स UPSC की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी अधिसूचना को चेक कर सकते हैं.
UPSC IAS Result ऐसे चेक करें रिजल्ट
UPSC की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं.
होम पेज पर दिए गए UPSC 2022 Final Result के लिंक पर क्लिक करें.
रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.
अब रोल नंबर की मदद से चेक करें.
Discover more from Up18 News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.