कर्नाटक में सीएम का नाम तय हो चुका है। पूर्व सीएम सिद्धारमैया ही राज्य के अगले सीएम होंगे। वहीं सीएम पद पर दावेदारी जता रहे डीके शिवकुमार डिप्टी सीएम होंगे। डीके शिवकुमार ने भी कहा है कि पार्टी के हित में वह डिप्टी सीएम बनने के लिए तैयार हैं। हालांकि डीके शिवकुमार के भाई ने इसे लेकर नाराजगी जाहिर की है।
डीके सुरेश ने जताई फैसले से नाराजगी
डीके शिवकुमार के भाई और कांग्रेस सांसद डीके सुरेश ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि ‘मैं फैसले से खुश नहीं हूं लेकिन कर्नाटक के लोगों के हित में, हम चाहते हैं कि हम अपने वादों को पूरा करें। यही वजह है कि डीके शिवकुमार ने इस फैसले को स्वीकार किया है। हम भविष्य में देखेंगे, अभी तो लंबा रास्ता तय करना है। मैं चाहता था कि डीके शिवकुमार सीएम बनें लेकिन ऐसा नहीं हुआ। हम फिलहाल इंतजार करेंगे और देखेंगे कि आगे क्या करना है।’
कांग्रेस द्वारा सिद्धारमैया को सीएम और डीके शिवकुमार को डिप्टी सीएम बनाए जाने के एलान के बाद मीडिया से बात करते हुए डीके शिवकुमार ने कहा कि सब-कुछ ठीक है और आगे भी ठीक रहेगा। राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा है कि हमें साथ काम करने की जरूरत है और हमने इस बात को स्वीकार किया है। शिवकुमार ने कहा कि ‘जब लोगों ने हमें इतना बड़ा जनादेश दिया है तो हमें खुश होना चाहिए और वादों को पूरा करना चाहिए। यही हमारा उद्देश्य है। सीएम ना बन पाने पर उन्होंने कहा कि वह निराश क्यों होंगे? अभी लंबा रास्ता तय करना है।’
सीएम बनने पर अड़े थे शिवकुमार
बता दें कि कर्नाटक विधानसभा चुनाव का जब एलान हुआ था, तभी से ही शिवकुमार सीएम पद पर अपनी दावेदारी जता रहे थे। वहीं सिद्धारमैया भी सीएम की रेस में थे। कर्नाटक में कांग्रेस को फिर से सत्ता में लाने में शिवकुमार की भूमिका अहम रही और इसके लिए शिवकुमार ने मेहनत भी की थी। यही वजह रही कि शिवकुमार का दावा काफी मजबूत माना जा रहा था।
हालांकि मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि विधायक दल के चुनाव में सिद्धारमैया का पलड़ा भारी रहा। इसके बावजूद शिवकुमार सीएम पद पर अड़े थे। अब कांग्रेस नेतृत्व के काफी मनाने के बाद शिवकुमार डिप्टी सीएम बनने के लिए राजी हो गए हैं।
Compiled: up18 News
Discover more from Up18 News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.