गाजियाबाद: फौजी की पत्नी से लड़की बनकर चेटिंग करना इंस्पेक्टर साहब को पड़ा भारी..

Crime

यूपी: गजरौला के एक गांव के रहने वाले फौजी की पत्नी ने गाजियाबाद के लिंक रोड थाने में तैनात इंस्पेक्टर निरंजन सिंह सिरोही पर लड़की बनकर चेटिंग करने का आरोप लगाया है। साथ ही महिला का कहना है कि कि इंस्पेक्टर पति को तलाक देकर अपने पास आने का दबाव बना रहा है। यही नहीं इंस्पेक्टर ने उसे और उसके पति को फोन पर गालियां दीं और जान से मारने की धमकी दी है।

आपत्तिजनक फोटो भी सोशल मीडिया पर वायरल करने की बात कह रहा है। पुलिस ने महिला की ओर से रिपोर्ट दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

गजरौला के एक गांव निवासी युवक फौजी है। धनौरा थाना क्षेत्र के गांव में उसकी ससुराल है। रजबपुर थाना क्षेत्र के गांव हुमायूं नगर निवासी इंस्पेक्टर निरंजन सिंह फौजी की पत्नी का रिश्तेदार हैं। निरंजन सिंह सिरोही की गाजियाबाद के लिंक रोड थाने में तैनाती है। फौजी की पत्नी द्वारा उसके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। रिपोर्ट के मुताबिक इंस्पेक्टर तीन अलग-अलग नंबरों से महिला व उसके फौजी पति को फोन कर गाली-गलौज करने व जान से मारने की धमकी देता है।

13 अप्रैल से वह एक अन्य नंबर से लड़की बनकर चैटिंग कर रहा है। महिला के पति को उसके खिलाफ भड़का रहा है। बोल रहा है कि अपने पति को तलाक देकर मेरे पास आ जा। धमकी दे रहा है कि मेरे पास नहीं आई तो इसका अंजाम बुरा होगा। उसके पास पीड़िता के फोटो है, उनको सोशल मीडिया पर वायरल कर बदनाम करने की धमकी दे रहा है।

26 अप्रैल की रात साढ़े 11 बजे इंस्पेक्टर गजरौला थाना क्षेत्र में फौजी के घर आया। यहां मिली फौजी की मां पर जानलेवा हमला किया। वह गंभीर रूप से घायल हो गई। फौजी की पत्नी के शोर मचाने पर उसके ताऊ आए। जिनको देख आरोपी इंस्पेक्टर भाग गया। रात में ही फौजी की मां को ताऊ ने निकट के निजी अस्पताल में भर्ती कराया। अगले दिन सरकारी अस्पताल में उपचार कराया गया।

पीड़िता के आरोप के मुताबिक आरोपी इंस्पेक्टर पीड़िता उसके पति और परिवार को रौब दिखाकर धमकी देकर चला गया। लगातार जान से मारने की धमकी व उसे बदनाम कर जीवन बर्बाद करने की धमकी दे रहा है। उस पर फौजी की पत्नी के आपत्तिजनक फोटो फौजी के मोबाइल पर भेजकर सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देने का भी आरोप है। इसके अलावा वह झूठे मुकदमे लिखवाकर जेल भिजवाने की धमकी दे रहा है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने पुष्टि करते हुए कहा कि रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। जांच चल रही है। इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

-एजेंसी


Discover more from Up18 News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.