पंजाब की संगरूर कोर्ट ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को 100 करोड़ रुपए का मानहानि नोटिस भेजा है। दरअसल, कर्नाटक विधानसभा चुनाव के घोषणा पत्र में कांग्रेस ने बजरंग दल की तुलना देश विरोधी संगठन सिमी, पीएफआई और कलकायदा जैसे कुख्यात संगठनों से की थी।
हिंदू सुरक्षा परिषद और बजरंग दल हिंद के संस्थापक हितेश भारद्वाज ने संगरूर कोर्ट में खरगे के खिलाफ 100 करोड़ रुपए की मानहानि का मुकदमा दर्ज कराया है। इस मामले में संगरूर की सीनियर डिवीजन जज रमनदीप कौर ने कांग्रेस अध्यक्ष खरगे को नोटिस भेजा है और 10 जुलाई को अदालत में पेश होने के लिए कहा है।
भारद्वाज ने कहा कि कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में बजरंग की तुलना देशद्रोही संगठनों से की है। साथ ही चुनाव जीतने के बाद हिन्दू संगठन पर प्रतिबंध लगाने की बात भी कही है। इसी के खिलाफ हितेश ने अदालत का दरवाजा खटखटाया है।
Compiled: up18 News
Discover more from Up18 News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.