कर्नाटक विधानसभा चुनाव के प्रचार अभियान को तेज़ करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर बार-बार गाली देने का आरोप लगाया है.
राज्य के बीदर ज़िले के हूमनाबाद में एक जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कांग्रेस अध्यक्ष और कर्नाटक निवासी मल्लिकार्जुन खड़गे के हाल के विवादास्पद बयान पर तंज़ कसते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी ने अब तक उन्हें 91 बार गाली दी है.
उन्होंने कहा, “कांग्रेस ने मुझे फिर से मुझे गालियां देने का काम शुरू कर दिया है. मैंने देखा कि किसी ने उन गालियों की लिस्ट मुझे दी है. अब तक मुझे कांग्रेस के लोगों ने 91 बार अलग अलग गालियां दी हैं.”
उनके अनुसार “यदि कांग्रेस ने इतनी मेहनत गुड गवर्नेंस की होती, तो कांग्रेस कार्यकर्ताओं का उत्साह बढ़ाने का काम करती और उसका आज यह हाल नहीं होता.”
मोदी ने कहा कि “जो भी गरीब और देश के लिए काम करता है, उसे अपमानित करना कांग्रेस का इतिहास है. मैं अकेला नहीं हूं, जिस पर इस तरह के हमले किए गए.”
उन्होंने कहा, “आपको मालूम है पिछले चुनाव में ‘चैकीदार चोर है’ चलाया, फिर ‘मोदी चोर’ चलाया. उसके बाद ‘पूरा ओबीसी समाज चोर है’ चलाया. और अभी तो कर्नाटक में चुनाव अभियान की शुरुआत हुई है और मेरे लिंगायत भाइयों और बहनों को चोर कहने की हिम्मत कर दी.”
पीएम मोदी के अनुसार “कांग्रेस के लोग कान खोल सुन लें, आपने जब-जब जिसको गाली दी है, उन्होंने आपको ऐसी सज़ा दी है कि आप दोबारा खड़े नहीं हो पाए.”
Compiled: up18 News