नेपाली विदेश मंत्री ने कहा, पहली आधिकारिक यात्रा पर भारत जाएंगे PM प्रचंड

INTERNATIONAL

उन्होंने समाचार एजेंसी एसोसिएटेड प्रेस को दिए इस इंटरव्यू में यह भी कहा है कि उनकी सरकार अपने दोनों पड़ोसी देशों भारत और चीन के साथ संबंध बढ़ाने को प्राथमिकता देगी.

सऊद ने कहा है, ‘‘उनकी सरकार दोनों देशों के साथ अच्छे संबंध बनाए रखेगी और ऐसा कुछ भी नहीं करेगी, जिससे किसी भी पड़ोसी देश के साथ संबंध ख़राब हो.’’

उन्होंने अपने लाभ के लिए एक दूसरे के विरुद्ध उनका इस्तेमाल नहीं करने की भी बात कही है.

उनके अनुसार, वे दोनों देशों के आंतरिक मामलों में दख़ल नहीं देंगे और वे भी यही चाहें कि कोई भी उनके आंतरिक मामलों में दख़ल न दे.

पिछले कुछ सालों से नेपाल और भारत के संबधों में खटास आई है, ख़ासकर केपी शर्मा ओली के शासन के दौरान.
पिछले साल के अंत में हुए चुनाव के बाद प्रचंड के नेतृत्व में नई सरकार ने सत्ता संभाली है.

Compiled: up18 News