उत्तर प्रदेश में लगातार तबादलों का दौर जारी है। गुरुवार को योगी सरकार ने 3 IPS और 16 PPS अधिकारियों का ट्रांसफर कर दिया। इनमें सबसे चर्चित नाम 2018 बैच के आईपीएस अफसर अनिरुद्ध सिंह का है। उन्हें मेरठ एसपी ग्रामीण के पद से हटाकर सीबीसीआईडी में भेज दिया गया। यहां उन्हें अपर पुलिस अधीक्षक पद पर तैनाती मिली है।
इसके अलावा 2017 बैच की IPS आरती सिंह को अपर पुलिस उपायुक्त कानपुर नगर कमिश्नरेट में तैनाती मिली है। आरती सिंह इससे पहले वाराणसी में डीसीपी वरुणा जोन थीं। वह आईपीएस अनिरुद्ध सिंह की पत्नी हैं। वहीं, IPS अंकिता शर्मा अपर पुलिस उपायुक्त वाराणसी बनाई गई हैं।
रेप के आरोपी से वीडियो कॉल पर 20 लाख रुपये रिश्वत मांगने के आरोपों से चर्चा में आए आईपीएस अनिरुद्ध सिंह को मेरठ से हटा दिया गया है। उनकी जगह पर कमलेश बहादुर को मेरठ ग्रामीण का एसपी बनाया गया है। वह इससे पहले बुलंदशहर में एएसपी थे। अनिरुद्ध सिंह मेरठ से पहले वाराणसी में तैनात थे। उसी दौरान उनका रिश्वत मांगने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। इस मामले में उन्हें क्लीन चिट भी मिल चुकी थी। सपा प्रमुख अखिलेश यादव इस मुद्दे को लेकर योगी सरकार का घेराव कर चुके हैं।
डेढ़ साल पुराना है वायरल वीडियो
वायरल वीडियो को लेकर आईपीएस अनिरुद्ध सिंह ने सफाई देते हुए कहा था कि यह करीब डेढ़ साल पुराना है। तब वे वाराणसी के चैतगंज में एएसपी पद पर तैनात थे। इसी दौरान सनबीम स्कूल के मालिक पर रेप का मुकदमा दर्ज हुआ था। उसके बाद ये वीडियो सामने आया है।
वीडियो सामने आने के बाद आईपीएस अनिरुद्ध सिंह को इंटेलिजेंस में बतौर एएसपी भेज दिया गया। वीडियो की जांच के बाद उन्हें क्लीन चिट मिल गई थी। इसके बाद उनकी पोस्टिंग एएसपी फतेहपुर और फिर एसपी मेरठ ग्रामीण हुई।
आईपीएस आरती पर लगे किराया न देने का आरोप
आईपीएस आरती सिंह पर भी वाराणसी में तैनाती के दौरान गंभीर आरोप लग चुके हैं। रवींद्रपुरी इलाके की एक महिला ने पिछले साल तत्कालीन डीजीपी से शिकायत की थी कि आरती सिंह उनके मकान का किराया नहीं दे रही हैं। साथ ही मकान खाली करने के लिए कहने पर धमकी दे रही हैं। डीजीपी से शिकायत का संज्ञान लिया तो आरती सिंह ने न सिर्फ किराया दिया बल्कि मकान भी खाली कर दिया। इसके बाद मलिा ने अपनी शिकायत वापस ले ली थी।
पीपीएस ट्रांसफर लिस्ट में इन अफसरों के नाम शामिल
आलोक दुबे उप सेनानायक 6वीं वाहिनी PAC मेरठ, अनिल कुमार-I स्टॉफ अफसर,एडीजी जोन मेरठ, कृपा शंकर अपर पुलिस उपायुक्त लखनऊ, पूर्णेन्दु सिंह स्टॉफ अफसर स्पेशल डीजी लॉ एंड ऑर्डर, इंदु सिद्धार्थ अपर पुलिस अधीक्षक सतर्कता अधिष्ठान मेरठ, राजेंद्र कुमार गौतम अपर पुलिस अधीक्षक ट्रैफिक अयोध्या, राहुल मिश्रा का तबादला रद्द किया गया, अपर पुलिस अधीक्षक स्थापना बने रहेंगे राहुल मिश्रा, कमलेश बहादुर अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण मेरठ, शिव प्रताप पुलिस उपाधीक्षक मरेठ बनाए गए, प्रयांक जैन पुलिस उपाधीक्षक शाहजहांपुर बने, योगेंद्र सिंह पुलिस उपाधीक्षक/अन्वेषण अधिकारी लोकायुक्त, अकिंत कुमार पुलिस उपाधीक्षक मुरादाबाद बनाए गए। राजेश कुमार पुलिस उपाधीक्षक मुरादाबाद बनाए गए। एसएन वैभव पांडेय पुलिस उपाधीक्षक बलिया बने। आलोक कुमार अग्रहरि पुलिस उपाधीक्षक झांसी बने। राजेंद्र कुमार सिंह-II पुलिस उपाधीक्षक एयपोर्ट सुरक्षा लखनऊ में तैनात किए गए।
Compiled: up18 News