समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अतीक अहमद को गुजरात के साबरमती जेल से प्रयागराज लाए जाने के मसले पर आ रही प्रतिक्रियाओं को लेकर उन्होंने तंज कसा। अखिलेश ने कहा कि मुख्यमंत्री ने अपने मंत्रियों को अतीक अहमद की गाड़ी पलटने के बारे में बता दिया होगा। प्रयागराज हत्याकांड की साजिश रचने के मामले में नामजद अतीक अहमद को लेकर तरह-तरह के कयासों के बीच इस प्रकार की बात अखिलेश ने कही है।
उन्होंने योगी सरकार के एक साल पूरे होने के मौके पर किए गए दावों पर भी निशाना साधा। दरअसल, प्रयागराज में उमेश पाल के मर्डर के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस कांड में शामिल माफियाओं को मिट्टी में मिलाने की बात कही थी। वहीं, योगी सरकार के कई मंत्रियों और भाजपा के एक सांसद ने अतीक अहमद की गाड़ी पलटने तक की बात कर दी थी। माफिया डॉन को साबरमती जेल से प्रयागराज लाए जाने के दौरान इस प्रकार की स्थिति बनने की बात अब की जाने लगी है। अखिलेश का हमला कुछ इसी तरफ इशारा कर रहा है।
दरअसल, योगी सरकार के दूसरे कार्यकाल का पहला साल पूरा होने के मौके पर भाजपा की ओर से कई कार्यक्रम आयोजित किए गए। स्वयं सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रेस कांफ्रेंस कर सरकार की उपलब्धियों की जानकारी दी।
अखिलेश यादव ने सरकार की कमियों को गिनाते हुए सरकार पर करारा हमला बोला है। उन्होंने सारस की मित्रता से चर्चा में आए आरिफ के खिलाफ केस दर्ज कराए जाने के मसले पर करारा हमला बोला। वन विभाग की कार्रवाई पर नाराजगी जताई। अखिलेश ने कहा कि आरिफ पर सिर्फ इसलिए कार्रवाई हो रही है क्योंकि मैं उससे मिलने चला गया। उन्होंने कहा कि अभी कुछ दिन पहले मुख्यमंत्री के एक जानने वाले के हाथी ने कुछ लोगों को मार दिया था। उस पर कार्रवाई क्यों नहीं हुई है?
जनता के मुद्दों से ध्यान भटकाने की कोशिश
अखिलेश यादव ने सीएम योगी आदित्यनाथ की ओर से सरकार की उपलब्धियों को गिनाए जाने पर कहा कि काम हो तब उसे गिनाया जाता है। उन्होंने कहा कि जनता के हितों के मुद्दों से ध्यान भटकाने की कोशिश लगातार हा रही है।
उन्होंने कहा कि सबका साथ सबका विकास का नारा देने वाली भाजपा जातीय जनगणना के मुद्दों पर बात क्यों नहीं कर रही है। उन्होंने एक बार फिर इस मुद्दे को जोरदार तरीके से उठाते हुए कहा कि बिना जातीय जनगणना के सबका विकास संभव नहीं है। भाजपा इस बारे में अपना पक्ष क्यों नहीं साफ कर रही है।
कोलकाता में पांच बार हो चुकी है कार्यकारिणी
कोलकाता में राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के आयोजन पर उठ रहे सवालों का जवाब सपा के बंगाल प्रभारी ने दिया। उन्होंने कहा कि अखिलेश जी की ओर से यह प्रस्ताव मिला था। उन्होंने कहा कि मुलायम काल से सपा की कार्यकारिणी का आयोजन कोलकाता में होता रहा है। पहले भी चार बार आयोजन हो चुका है। यह पांचवां मौका था।
उन्होंने कहा कि जब भी कोलकाता में कार्यकारिणी की बैठक होती है, सपा बेहतर होकर उभरती है। उन्होंने कहा कि एक बार के आयोजन के बाद मुलायम सिंह यादव रक्षा मंत्री बने थे। 2012 में आयोजन के बाद अखिलेश यादव ने प्रदेश की सत्ता संभाली थी। अखिलेश के शासन के दौरान भी कोलकाता में कार्यकारिणी का आयोजन हुआ था। उन्होंने कहा कि कोलकाता में राष्ट्रीय कार्यकारिणी से संदेश पूरे देश में गया है।
Compiled: up18 News
Discover more from Up18 News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.