नई दिल्ली। आज LG की मंजूरी के बाद सरकार के मंत्री कैलाश गहलोत और राजकुमार आनंद को नए विभागों की ज़िम्मेदारी दे दी गई।. कल शाम भेजे गए सीएम केजरीवाल के प्रस्ताव को उपराज्यपाल ने मंज़ूरी दी.
बीती शाम सीएम केजरीवाल ने मनीष सिसोदिया के 18 विभागों में से 8 विभाग कैलाश गहलोत को और 10 विभाग राजकुमार आनंद को देने का फ़ैसला किया था और इसकी फाइल एलजी को भेजी थी.
किसे मिलेगा कौन सा विभाग?
दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के पास दिल्ली सरकार में 18 विभाग थे. केजरीवाल ने एलजी को भेजी सिफारिश में इन विभागों को दो मंत्रियों को देने का फैसला किया था. इसके तहत कैलाश गहलोत के पास वित्त, योजना, लोक निर्माण विभाग, पावर ए, गृह, यूडी, सिंचाई और बाढ़ नियंत्रण, पानी विभाग देने का फैसला किया गया है.
राजकुमार आनंद को 10 विभाग मिलेंगे. इनमें शिक्षा, भूमि और भवन, जागरूकता, सेवाएं, पर्यटन, कला संस्कृति और भाषा, श्रम, रोजगार, स्वास्थ्य और इंडस्ट्रीज शामिल है.
-एजेंसी