आगरा: शहर की एक विवाहित युवती फेसबुक पर दोस्ती होने के बाद प्रेमी के पास कर्नाटक पहुंच गई। इधर ससुराल पक्ष ने पति पर पत्नी को गायब करने के आरोप लगाने शुरू कर दिए। रोज-रोज की प्रताड़ना से तंग आकर पति ने बेहोशी का इंजेक्शन लगा कर जान दे दी। अब पूरा मामला खुलने पर पुलिस ने पति को आत्महत्या के लिए प्रेरित करने का मुकदमा दर्ज कर महिला को प्रेमी संग गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
अछनेरा क्षेत्र के एक गांव के युवक का विवाह तीन साल पहले जगदीशपुरा की युवती से हुआ था। उन पर दो साल का बेटा भी है। विगत 28 दिसंबर को महिला बच्चे को साथ लेकर ससुराल वालों से मायके जाने की कहकर खुशी-खुशी घर से गई थी, लेकिन वहां न पहुंचने पर उसके परिवारीजन पति और ससुराल वालों पर विवाहिता को गायब करने का आरोप लगाने लगे।
मामले में पति द्वारा उसकी गुमशुदगी भी दर्ज करा दी गई। 13 जनवरी को विवाहिता के मायका पक्ष के लोग आए और पति के खिलाफ बेटी के गायब कराने के मामले में मुकदमा लिखाने की धमकी दे गए। इससे क्षुब्ध पति ने बेहोशी का इंजेक्शन लगा कर आत्महत्या कर ली।
मामले में मृतक के पिता ने पत्नी समेत ससुराल पक्ष के आधा दर्जन से अधिक लोगों के खिलाफ आत्महत्या के लिए प्रेरित करने का मुकदमा दर्ज करा दिया। अछनेरा पुलिस को महिला के काल डिटेल और फेसबुक आईडी की जांच के बाद पता चला कि उसकी घर से जाने से करीब डेढ़ माह पहले से कर्नाटक के सिनधापुर रोड, वेल्लूर निवासी राजेन्द्र से रोजाना कई-कई बार रोजाना बात हो रही थी। इसी आधार पर पुलिस ने खोजबीन की और बुधवार को विवाहिता और उसके प्रेमी को रायभा के पास से गिरफ्तार कर लिया। एसओ अनुराग शर्मा ने बताया कि सर्विलांस की मदद से दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।