CJI ने कहा, शीतकालीन अवकाश के दौरान SC की कोई बेंच नहीं होगी उपलब्ध

National

शीर्ष अदालत का शुक्रवार से दो सप्ताह का शीतकालीन अवकाश शुरू हो जाएगा। इसके बाद कोर्ट का कामकाज 2 जनवरी को शुरू होगा। अदालत की छुट्टियों से जुड़ा मसला पहले भी उठाया गया था, लेकिन पूर्व सीजेआई एन. वी. रमण समेत जजों ने कहा था कि लोगों को यह गलतफहमी है कि न्यायाधीशों का जीवन बहुत आरामदायक होता है और वे अपनी छुट्टियों का आनंद उठाते हैं।

जस्टिस रमण ने रांची में ‘न्यायमूर्ति सत्यब्रत सिन्हा स्मारक व्याख्यान माला’ के उद्घाटन भाषण में जुलाई में कहा था कि जज रात भर जागकर अपने फैसलों के बारे में सोचते रहते हैं। उन्होंने कहा था, ‘लोगों के मन में यह गलत धारणा है कि जजों की जिंदगी बहुत आराम की होती है, वे सुबह 10 बजे से केवल शाम चार बजे तक काम करते हैं और छुट्टियों का आनंद उठाते हैं, लेकिन यह विमर्श असत्य है…।’

उन्होंने कहा था कि जजों की जिम्मेदारी बहुत ही बड़ी होती है क्योंकि उनके फैसलों का मानव जीवन पर गहरा प्रभाव पड़ता है। इसी प्रकार, दिल्ली हाई कोर्ट के पूर्व जस्टिस जयंत नाथ ने पिछले साल नवंबर में कहा था कि लोगों की यह धारणा गलत है कि अदालतें स्कूल की तरह छुट्टियां मनाती हैं।

Compiled: up18 News


Discover more from Up18 News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.