एक दिवसीय मैच में बांग्लादेश के खिलाफ ईशान किशन ने जड़ा दोहरा शतक

SPORTS

बांग्लादेश के ख़िलाफ़ ईशान किशन और शिखर धवन ने भारत की पारी की शुरुआत की थी लेकिन पांचवें ओवर की पहली ही गेंद पर मेहदी हसन मिराज़ ने शिखर धवन को एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया. जिसके बाद क्रिच पर विराट कोहली आए.

ईशान किशन उस वक़्त 11 रन बना कर खेल रहे थे और भारत का स्कोर 15 रनों पर था. संभल कर खेलते हुए ईशान किशन ने 13वें ओवर की दूसरी गेंद पर अपना अर्धशतक पूरा किया और फिर 24वें ओवर की पहली गेंद पर चौके के साथ शतक पूरा किया.

इससे पहले बांग्लादेश के कप्तान लिटन दास ने शनिवार को खेले जा रहे तीसरे अंतर्राष्ट्रीय एकदिवसीय मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी का फ़ैसला किया था.

तीन मैचों की ये वनडे सिरीज बांग्लादेश ने पहले ही जीत ली है. बुधवार को मेजबान बांग्लादेश की टीम ने भारत को पांच रनों से हराकर सिरीज़ में 2-0 से अपराजेय बढ़त ले ली थी. चिटगांव में खेले जा रहे आज के मैच के लिए बांग्लादेश ने अपनी टीम में दो बदलाव किए हैं.

Compiled: up18 News


Discover more from Up18 News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.