गुजरात ATS की बड़ी कार्रवाई, 13 जिलों में 150 से भी ज्‍यादा ठिकानों पर रेड, GST विभाग भी रहा साथ

National

रीयल स्टेट और फाइनेंस ब्रोकर के बिजनेस में हड़कंप

एटीएस और जीएसटी विभाग की यह कार्रवाई 11-12 नवंबर की रात को हुई है। इनकम टैक्स विभाग ने भी गुजरात के कई जिलों में ताबड़तोड़ छापेमारी की थी। आईटी डिपार्टमेंट के राजकोट, भुज और गांधीधाम में कई बड़े बिजनेस हाउसों से जुड़े लोगों के यहां छापेमारी से हड़कंप मच गया था। ये छापेमारी रीयल स्टेट और फाइनेंस ब्रोकर के बिजनेस से जुड़े लोगों के यहां हुई थी।

13 जिलों के 150 ठिकानों पर छापेमारी

देश विरोधी गतिविधि को रोकने के लिए गुजरात एटीएस ने बड़ी कार्रवाई की है। बीते रात से 13 जिलों के 150 ठिकानों पर गुजरात एटीएस की रेड चल रही है। इस कार्रवाई में 65 लोगों को गुजरात एटीएस की तरफ से गिरफ्तार किया जा चुका है। बताया गया है कि अहमदाबाद, भरूच, सूरत, भावनगर और जामनगर में छापेमारी जारी है।

विधानसभा चुनाव से पहले बड़ी कार्रवाई

गुजरात में विधानसभा चुनाव का ऐलान भी हो चुका है। रज्य में एक और पांच दिसंबर को दो चरणों में चुनाव होना है। ऐसे समय में एटीएस, जीएसटी विभाग और इनकम टैक्स की छापेमारी से राज्य में हलचल मची हुई है। इस तरह की छापेमारी अवैध धन के उपयोग की आशंका को रोकने के लिए की जा रही है।

-एजेंसी